
kk & raju singh - o jaana (from "raaz - the mystery continues") كلمات أغنية
मैं वहाँ, जहाँ पे तू है, मेरा इश्क़ तो जुनूँ है
ओ, जाना, ओ, जाना
मैं वहाँ, जहाँ पे तू है, मेरा इश्क़ तो जुनूँ है
ओ, जाना
हर वक्त तू ही तू है, हर सिम्त तू ही तू है
ओ, जाना
तू साथ मेरे हरदम, चाहे कहीं भी हूँ
ओ, जाना
मैं वहाँ, जहाँ पे तू है, मेरा इश्क़ तो जुनूँ है
ओ, जाना
दिन_रात सोचता हूँ
तुझे इतना प्यार मैं दूँ
जो कभी उतर ना पाए
तुझे वो खुमार मैं दूँ
मुझे ऐसे तू कुछ मिला है
जैसे की कोई दुआ है
तुझपे कोई आँच आए
तो मैं खुद को भी जला लूँ
हर दिन मुझी में तू है, हर शब मुझी में तू है
हर दिन मुझी में तू है, हर शब मुझी में तू है
ओ, जाना
मैं वहाँ, जहाँ पे तू है, मेरा इश्क़ तो जुनूँ है
ओ, जाना, ओ, जाना
हर पल तुझे संभालूँ
तेरे सारे गम उठा लूँ
मेरा दिल तो ये ही चाहे
तुझे रूह में सजा लूँ
तेरा अक्स नूर सा है
तू एक सुरूर सा है
दिलकश तेरी अदा का
हर लम्हा मैं चुरा लूँ
हरदम खुदी में तू है, मेरी बेखुदी में तू है
हरदम खुदी में तू है, मेरी बेखुदी में तू है
ओ, जाना
मैं वहाँ, जहाँ पे तू है, मेरा इश्क़ तो जुनूँ है
ओ, जाना, ओ, जाना
كلمات أغنية عشوائية
- hamzad - om ( khoda ) كلمات أغنية
- jala brat, shtela - jedino كلمات أغنية
- iration - fancy كلمات أغنية
- lucamontana - wie immer كلمات أغنية
- metallica (live) - for whom the bell tolls [live- seattle '89] كلمات أغنية
- grupo ima - meu segredo كلمات أغنية
- dylan rockoff - competition كلمات أغنية
- tory lanez - bangout maria كلمات أغنية
- iration - daylight saving كلمات أغنية
- original god - succumb كلمات أغنية