kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

kk & pritam - tujhi mein (from ”crook”) كلمات أغنية

Loading...

तुझी में ढूँढूँ कुछ देर जीने का आसरा
तुझी से पूछूँ खुद से ही मिलने का रास्ता
तुझी में ढूँढूँ कुछ देर जीने का आसरा
तुझी से पूछूँ खुद से ही मिलने का रास्ता

मुझे तेरी पनाहें मिलें
रहने को तेरी बाँहें मिलें
जाना है कहाँ तेरे सिवा?
whoa_oh, oh_oh

मुझे तेरी पनाहें मिलें
रहने को तेरी बाँहें मिलें
जाना है कहाँ, हाँ, तेरे सिवा?
whoa_oh, oh_oh_ho

तूने दिए दिन मुझे रात में, हाँ
साँसें चलीं अब तेरे साथ में
महसूस करने लगा
अपनी क़िस्मत तेरे हाथ में

फ़िज़ाओं में हैं मौसम खिले
लबों से गए सारे गिले
जाना है कहाँ तेरे सिवा?
whoa_oh, oh_oh

मुझे तेरी पनाहें मिलें
रहने को तेरी बाँहें मिलें
जाना है कहाँ तेरे सिवा?
whoa_oh, oh_oh_ho
जब मैंने पाया तुझे, खो दिया, hmm (पाया तुझे, खो दिया)
दिल आँसुओं के बिना रो दिया (बिना रो दिया)
क्यूँ ख़ाब आँखों में
आते हुए दूर यूँ हो गया?

कि तेरे बिना जीना खले
सीने में कोई ग़म सा चले
जाना है कहाँ, हाँ, तेरे सिवा?
whoa_oh, oh_oh_ho

मुझे तेरी पनाहें मिलें
रहने को तेरी बाँहें मिलें
जाना है कहाँ, हाँ, तेरे सिवा?
whoa_oh, oh_oh

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...