
kk & pritam - hai junoon (from "new york") كلمات أغنية
ना, ना_ना_ना_ना_ना_ना
ना_ना_ना_ना_ना_ना, ना_ना_ना_ना_ना_ना
ना, ना_ना_ना_ना_ना_ना
ना_ना_ना_ना_ना_ना, ना_ना_ना_ना_ना_ना
यारों, जी भर के जी लें पल
लगता है आजकल, दौर अपना आएगा
यारों, जो खुद पे हो यक़ीं
तो ज़िंदगी हसीं, तुझे कल बुलाएगा
यारों, जी भर के जी लें पल
लगता है आजकल, दौर अपना आएगा
यारों, जो खुद पे हो यक़ीं
तो ज़िंदगी हसीं, तुझे कल बुलाएगा
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ सा सीने में
ना, ना_ना_ना_ना_ना_ना
ना_ना_ना_ना_ना_ना, ना_ना_ना_ना_ना_ना
कहीं जैसे कोई धुन बजे
राहों में देखो हैं मंज़र सजे सारे
हमी हम जहाँ में हर जगह
सपने सजाने की हमको मिली वजह
कहीं, कहीं, जैसे कोई, कोई, धुन बजे, हो
राहों में देखो हैं मंज़र सजे सारे
हमी, हमी, हम जहाँ में हर जगह
सपने सजाने की हमको मिली वजह
ये अगर जो सच नहीं
तो सच भला है क्या? यारों
अपने हिसाब से
दिली की किताब पे कुछ तो नया लिखो
यारों, अंजाम की फ़िकर ना करती ये उमर
फिर क्यूँ भला डरो?
है जुनूँ, है जुनूँ सा जीने में
है जुनूँ सा जीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ, है जुनूँ
कभी जो मिलेंगे रास्ते
पल में ही चमकेगी हँसी पुरानी तो
कहो क्या कहोगे फिर हमें?
कैसे छुपाओगे नमी ये पलकों की?
कभी, कभी, जो मिलेंगे, मिलेंगे, रास्ते, हो
पल में ही चमकेगी हँसी पुरानी तो
कहो, कहो, क्या कहोगे फिर हमें?
कैसे छुपाओगे नमी ये पलकों की?
ये बता, है क्या हुआ?
हुआ है क्यूँ? बता यारों
जी भर के जी लें पल
लगता है आजकल, दौर अपना आएगा
यारों, जो खुद पे हो यक़ीं
तो ज़िंदगी हसीं, तुझे कल बुलाएगा
है जुनूँ, है जुनूँ सा जीने में
है जुनूँ सा जीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा जीने में
है जुनूँ सा जीने में
है जुनूँ, है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ सा सीने में
है जुनूँ
كلمات أغنية عشوائية
- iggy the stooges - gimme some skin كلمات أغنية
- colour haze - weltraummantra كلمات أغنية
- feat mr blap brotha lynch hung - sooner or later (feat. mr. blap) - brotha lynch hung كلمات أغنية
- judy garland - last night when we were young كلمات أغنية
- nick lowe - endless grey ribbon كلمات أغنية
- maggie macneal - amsterdam (eurovision songcontest - english version) كلمات أغنية
- string cheese incident - sometimes a river كلمات أغنية
- mahalia jackson - a star stood still (song of the nativity) كلمات أغنية
- jessica lea mayfield - run myself into the ground كلمات أغنية
- charles aznavour - au rythme de mon coeur كلمات أغنية