kk & pritam - dil ibaadat (from "tum mile") كلمات الأغنية
[chorus]
दिल इबादत कर रहा है, धड़कनें मेरी सुन
तुझको मैं कर लूँ हासिल, लगी है यही धुन
ज़िंदगी की शाख़ से लूँ कुछ हसीं पल मैं चुन
तुझको मैं कर लूँ हासिल, लगी है यही धुन
दिल इबादत कर रहा है, धड़कनें मेरी सुन
तुझको मैं कर लूँ हासिल, लगी है यही धुन
ज़िंदगी की शाख़ से लूँ कुछ हसीं पल मैं चुन
तुझको मैं कर लूँ हासिल, लगी है यही धुन
[verse 1]
जो भी जितने पल जियूँ उन्हें तेरे संग जियूँ
जो भी कल हो अब मेरा उसे तेरे संग जियूँ
जो भी साँसें मैं भरूँ उन्हें तेरे संग भरूँ
चाहे जो हो रास्ता उसे तेरे संग चलूँ
[chorus]
दिल इबादत कर रहा है, धड़कनें मेरी सुन
तुझको मैं कर लूँ हासिल, लगी है यही धुन
[instrumental_break]
[verse 2]
मुझको दे तू मिट जाने, अब खुद से दिल मिल जाने
क्यूँ है ये इतना फ़ासला?
लम्हे ये फिर ना आने, इनको तू ना दे जाने
तू मुझपे खुद को दे लुटा
तुझे तुझसे तोड़ लूँ, कहीं खुद से जोड़ लूँ
मेरे जिस्म_ओ_जाँ में आ, तेरी खुशबू ओढ़ लूँ
जो भी साँसें मैं भरूँ उन्हें तेरे संग भरूँ
चाहे जो हो रास्ता उसे तेरे संग चलूँ
[chorus]
दिल इबादत कर रहा है, धड़कनें मेरी सुन
तुझको मैं कर लूँ हासिल, लगी है यही धुन
[instrumental_break]
[verse 3]
बाँहों में दे बस जाने, सीने में दे छुप जाने
तुझ बिन मैं जाऊँ तो कहाँ?
तुझसे है मुझको पाने यादों के वो नज़राने
एक जिन पे हक़ हो बस मेरा
तेरी यादों में रहूँ, तेरे ख़्वाबों में जगूँ
मुझे ढूँढे जब कोई, तेरी आँखों में मिलूँ
जो भी साँसें मैं भरूँ उन्हें तेरे संग भरूँ
चाहे जो हो रास्ता उसे तेरे संग चलूँ
[chorus]
दिल इबादत कर रहा है, धड़कनें मेरी सुन
तुझ को मैं कर लूँ हासिल, लगी है यही धुन
كلمات أغنية عشوائية
- banev! (rus) - сломаны детали (parts are broken) كلمات الأغنية
- luhvis goon - im dissing blueryai, are you scary right now? probably not. كلمات الأغنية
- glass tides - i set the fire كلمات الأغنية
- diez veces yo - cenizas كلمات الأغنية
- stanislas - la vie des autres كلمات الأغنية
- third realm - dance like you wanna die كلمات الأغنية
- connor zelkley - miss da rage كلمات الأغنية
- berlin boom orchestra - nicht egal كلمات الأغنية
- bryce dracula - ace كلمات الأغنية
- lee ji hoon (이지훈) - 니가 웃을때면 (when you smile) كلمات الأغنية