kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

kk & mehboob - deewana hai mera dil كلمات أغنية

Loading...

दिल मेरा है एक बंजारा, कहीं पे रुके ना
कभी किसी के संग चलता है, कभी है तन्हा
ख़ुशी में कभी वो रोए, कभी ग़म पे हँसे है
कभी ख़यालों में वो, कभी हवा में है

कौन है अपना_बेगाना, सबको जाने वो
सपनों में भी वो जीता है, सच को माने वो
आईना दिल है मेरा, कोई देख ले ज़रा तो
हसीं हो चेहरा कोई, सज ले इसमें जो

आईना है मेरा दिल, दीवाना है मेरा दिल
आईना है मेरा दिल, दीवाना है मेरा दिल
आईना है मेरा दिल, दीवाना

है ये मेरा भी अरमाँ है, यारा
उसकी आँखों में देखूँ ख़ुद को
उसके चेहरे पे मैं देखूँ
देखूँ हर_दम अपनी ख़ुशियाँ

आईना दिल है मेरा, कोई देख ले ज़रा तो
हसीं हो चेहरा कोई, सज ले इसमें जो
दिल मेरा है एक बंजारा, कहीं पे रुके ना
कभी किसी के संग चलता है, कभी है तन्हा
ख़ुशी में कभी वो रोए, कभी ग़म पे हँसे है
कभी ख़यालों में वो, कभी हवा में है
आईना है मेरा दिल, दीवाना है मेरा दिल
दीवाना है मेरा दिल, आईना है मेरा दिल
आईना है मेरा दिल, दीवाना है मेरा दिल
दीवाना है मेरा दिल, आईना है मेरा दिल
आईना है मेरा दिल, दीवाना है मेरा दिल
दीवाना है मेरा दिल, आईना है मेरा दिल

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...