kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

kk & leslie lewis - aap ki dua كلمات أغنية

Loading...

आप की दुआ, दिल हार गया
उसके रूप ने भी वार किया
काम का था, बेकार हुआ, क्या करूँ?

आप की दुआ, दिल हार गया
उसके रूप ने भी वार किया
काम का था, बेकार हुआ, क्या करूँ?

मुझे नया नाम दो, ”पागल” कहो
उसकी ही धुन में हूँ, मुझे तुम “दीवाना” कहो

आप की दुआ है, प्यार हुआ
इश्क़ का मैं बीमार हुआ
उसने भी तो इक़रार किया, क्या करूँ?

आप की दुआ है, प्यार हुआ
इश्क़ का मैं बीमार हुआ
उसने भी तो इक़रार किया, क्या करूँ?

मुझे नया नाम दो, “पागल” कहो
उसकी ही धुन में हूँ, मुझे तुम “दीवाना” कहो

मुझे नया नाम दो, “पागल” कहो
उसकी ही धुन में हूँ, मुझे तुम “दीवाना” कहो

आप की दुआ है, प्यार हुआ
इश्क़ का मैं बीमार हुआ
उसने भी तो इक़रार किया, क्या करूँ?
हाँ, मुझे मेरी ख़बर नहीं
पर मेरी ख़बर सभी को है
वो तीर_ए_नज़र चुभा है जो
उसकी दवा वो ही तो है

आप की दुआ, दिल हार गया
उसके रूप ने भी वार किया
काम का था, बेकार हुआ, क्या करूँ?

आप की दुआ है, प्यार हुआ
इश्क़ का मैं बीमार हुआ
उसने भी तो इक़रार किया, क्या करूँ?

मुझे नया नाम दो, “पागल” कहो
उसकी ही धुन में हूँ, मुझे तुम “दीवाना” कहो

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...