kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

kishore kumar - tera saath hai kitna pyara كلمات أغنية

Loading...

तेरा साथ है कितना प्यारा

तेरा साथ है कितना प्यारा

कम लगता है जीवन सारा
तेरे मिलन की लगन में

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

मैंने…
मैंने तन मन तुझ पर वारा
प्यास बुझे न करके नज़ारा
तेरे मिलन की लगन में
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हो तेरा साथ है कितना प्यारा

जितनी तुझमें है अदा
उतनी ही वफ़ा
उतनी ही वफ़ा

जितना जहां में प्यार है
तुझसे मुझे मिला
तुझसे मुझे मिला

बढ़ती जाए, ये बेताबी
बढ़ती जाए ये बेताबी
जितना करू नज़ारा

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हो तेरा साथ है इतना प्यारा

प्यार के एक एक पल पे हैं
सौ जीवन कुर्बान
सौ जीवन कुर्बान

प्यार कभी मरता नहीं
मरते हैं इंसान
मरते हैं इंसान
नाम उसी का
जीवन है जो
नाम उसी का
जीवन है जो
तेरे साथ गुज़ारा

हमें आना पड़ेगा
दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा
दुनिया में दुबारा

हो तेरा साथ है कितना प्यारा
कम लगता है जीवन सारा
तेरे मिलन की लगन में
हमें आना पड़ेगा
दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा
दुनिया में दुबारा

मैंने तन मन तुझ पर वारा
प्यास बुझे न करके नज़ारा
तेरे मिलन की लगन में
हमें आना पड़ेगा
दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा
दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा
दुनिया में दुबारा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...