kishore kumar - pal pal dil ke paas (from "blackmail") كلمات الأغنية
[chorus]
पल_पल दिल के पास तुम रहती हो
पल_पल दिल के पास तुम रहती हो
“जीवन मीठी प्यास,” ये कहती हो
पल_पल दिल के पास तुम रहती हो
[verse 1]
हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की बारात ले आए
मैं साँस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
एक महका_महका सा पैग़ाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है
[chorus]
पल_पल दिल के पास तुम रहती हो
[verse 2]
कल तुझको देखा था मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम, “मुझे बाँध लो बंधन में”
ये कैसा रिश्ता है? ये कैसे सपने हैं?
बेगाने होकर भी क्यूँ लगते अपने हैं?
मैं सोच में रहता हूँ, डर_डर के कहता हूँ
[chorus]
पल_पल दिल के पास तुम रहती हो
[verse 3]
तुम सोचोगी क्यों इतना, मैं तुमसे प्यार करूँ
तुम समझोगी दीवाना मैं भी इकरार करूँ
दीवानों की ये बातें, दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है, परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना, आ_आ कर ख़्वाबों में
[chorus]
पल_पल दिल के पास तुम रहती हो
“जीवन मीठी प्यास,” ये कहती हो
[outro]
पल_पल दिल के पास तुम रहती हो
كلمات أغنية عشوائية
- blini - levoton كلمات الأغنية
- inanamam - emir çiçek كلمات الأغنية
- burning image - i shall return كلمات الأغنية
- jahrel jones - get out كلمات الأغنية
- brockhamptonleaks - sugar (remix) [parody] كلمات الأغنية
- crywank - i love you but i’ve chosen me (part ii) كلمات الأغنية
- crywank - yuppie gloup كلمات الأغنية
- chavanté - dem a lie كلمات الأغنية
- xpert productions - focus كلمات الأغنية
- ritarikunta - taskulamppu كلمات الأغنية