kishore kumar - mera naam yaro maha chor hai كلمات الأغنية
हे, हो, हो
बुरे कामों का दुनिया में बुरा अंजाम होता है
मगर कुछ भी कहो, ये बद से बुरा, बदनाम होता है
कहते हैं, मेरा नाम महाचोर है
मेरा नाम यारों महाचोर है
मेरा नाम यारों महाचोर है
महाचोर लेकिन कोई और है
महाचोर लेकिन कोई और है, हाँ
मेरा नाम यारों महाचोर है
मेरा नाम यारों महाचोर है, समझे?
उसे कोई जाकर पकड़ता नहीं
कभी हथकड़ी में जकड़ता नहीं
नज़र तेज़ कानून की है मगर
बहुत दूर है जेल से उसका घर
कभी सामने भी जो आता है वो
इशारों पे सबको नचाता है वो
उसी के तो हाथों में हर डोर है
उसी के तो हाथों में हर डोर है, डोर है, डोर है, डोर है
मेरा नाम यारों महाचोर है
मेरा नाम यारों महाचोर है, समझे ना?
मेरा नाम तो सिर्फ़ थाने में है
मेरा नाम तो सिर्फ़ थाने में है
मगर उसकी शोहरत ज़माने में है
उसे यूँ तो सब जानते हैं जनाब
मगर उसके चेहरे पे है एक नक़ाब
नहीं कोई उस्ताद ऐसा बहुत
मगर पास उसके है पैसा बहुत
तो पैसे में साहब बड़ा ज़ोर है
तो पैसे में साहब बड़ा ज़ोर है, ज़ोर है, ज़ोर है, ज़ोर है
मेरा नाम यारों महाचोर है
मेरा नाम यारों महाचोर है
आ_आ_आ_आ
हे_ए_ए_ए_ए
मैं गलियों का राजा, वो महलों का king
मैं चाँदी का छल्ला, वो सोने की ring
कहूँ क्या? उसे हर ख़ता माफ़ है
मैं अंदर, वो बाहर, ये इंसाफ़ है
मैं करता हूँ चोरी कि मैं हूँ गरीब
उसे क्या पड़ी? वो तो है खुशनसीब
सुनो बात ये काबिल_ए_ग़ौर है
सुनो बात ये काबिल_ए_ग़ौर है, ग़ौर है, ग़ौर है, ग़ौर है
मेरा नाम यारों महाचोर है
मेरा नाम यारों महाचोर है
महाचोर लेकिन कोई और है, हाँ
महाचोर लेकिन कोई और है
मेरा नाम यारों महाचोर है
मेरा नाम यारों महाचोर है
كلمات أغنية عشوائية
- brando huey - big bag كلمات الأغنية
- lil something - apthesinger كلمات الأغنية
- derfy - tous les jours كلمات الأغنية
- groove coverage - god is a girl (album version) كلمات الأغنية
- caitlin myers - kiss of death كلمات الأغنية
- the mechanisms - the resistance grows كلمات الأغنية
- cesare basile - fari كلمات الأغنية
- shenandoah - they don't make love like we used to كلمات الأغنية
- jussie smollett - i know my name كلمات الأغنية
- moorea masa & the mood - i can't tell كلمات الأغنية