
kishore kumar - are diwano mujhe pehchano كلمات أغنية
अरे दीवानों मुझे पहचानों कहाँ से आया मैं हूँ कौन
अरे दीवानों मुझे पहचानों कहाँ से आया मैं हूँ कौन
मैं हूँ कौन .मैं हूँ कौन
मैं हूँ मैं हूँ मैं हूँ मैं हूँ कौन
डॉन डॉन डॉन डॉन डॉन
मैं हूँ डॉन
मैं हूँ डॉन
मैं हूँ मैं हूँ मैं हूँ मैं हूँ डॉन
अरे तुमने जो देखा है सोचा है समझा है जाना है
वो मैं नहीं… वो मैं नहीं
लोगों की नज़रों ने मुझको यहाँ जो भी माना है
वो मैं नहीं …वो मैं नहीं
आवारा बादल को सौदाई पागाल को दुनिया में समझा है कौन
अरे दीवानो मुझे पहचानो जरा पहचानो में हु डॉन
अरे यारों का वो यार हूँ यारी में जाँ लुटा दे जो
मैं हूँ वही… मैं हूँ वही
दुश्मन का दुश्मन हूँ वो दुश्मन के छक्के छुड़ा दे जो
मैं हूँ वही … मैं हूँ वही
तुम जानो ना जानो मैने तो जाना है महफ़िल में कैसा है कौन
अरे दीवानो मुझे पहचानो जरा पहचानो में हु डॉन
अरे मैने क्या सोचा है क्या ख़्वाब है मेरी आँखों में
तुम जानो ना तुम जानो ना
मैने भी बदला है क्या रंग बातों ही बातों में
तुम जानो ना तुम जानो ना
चेहरे पे चेहरा है परदे पे परदा है दुनिया में समझा है कौन
अरे दीवानों मुझे पहचानों जरा पहचानो में हु डॉन
मैं हूँ डॉन मैं हूँ डॉन
كلمات أغنية عشوائية
- tyler major - mr. frog toad كلمات أغنية
- juicy j - catch ya later كلمات أغنية
- der plot - a$ap conny كلمات أغنية
- immortal soldierz - murda klan كلمات أغنية
- mike lookee - get back up كلمات أغنية
- bunny chase and the gunrunners - life after work كلمات أغنية
- tungatz d'law - survival tactics (remix) كلمات أغنية
- young scholars - can't tell us nothing كلمات أغنية
- sara bareilles - i just want you (live) كلمات أغنية
- the mountains - ivalo كلمات أغنية