
king (india) - thoda samjha karo كلمات أغنية
[chorus]
केंदी
राति कॉल ना करो
घर वाले पूछते कोन है वो
थोड़ा समझा करो
ऐसे नज़रों में ना रहो
केंदी
सब घर पर ही हैं
तुम मिलने की ज़िद्द यूं किया ना करो
थोड़ा समझा करो
ये दरवाजे खुलने तो दो
मेरा डेडी है घर
माँ वी है घर
ये दुनिया वाले भी रखते नज़र
जो मिल माँ सकूँ मैं तुझसे अगर
i hope you understand
[girls part]
long live kingsclan
देख मेरा छोटा भाई भी है तेरा फेन
मैंने माना तूने लूटा काफ़ियों का चैन
मैं दिन में भी मिलती पर दिन में तू बन
ऐय
i know तू काफी busy रेहता है
और मुझसे मिलने को कभी कभी केहता है
पर तेरी मेरी बातें दुनिया वाले जान ना ले
ये मुझे डरर लगा रेहता है
हम इस ही वजह से नि मिलते
अब तू कहेगा मेरे लॉजिक नि झिलते
ऊपर से बातें लेता दिल पे
जल्द ही मिलेंगे पर अभी थोड़ा चिलल बेब
मेरा डेडी है घर
माँ वी है घर
ये दुनिया वाले भी रखते नज़र
जो मिल ना सकूँ मैं तुझसे अगर
i hope you understand
ना ओवररीएक्ट कर
तुझे भेजी एक स्नेप ज़रा चेक कर
जो भी मांगे तुझे मिले एक टेक्स्ट पर
बस एक ही रिक्वेस्ट है प्लीज
[chorus]
राति कॉल ना करो
घर वाले पूछते कोन है वो
थोड़ा समझा करो
ऐसे नज़रों में ना रहो
केंदी
सब घर पर ही हैं
तुम मिलने की ज़िद्द यूं किया ना करो
थोड़ा समझा करो
ये दरवाजे खुलने तो दो
[boys part]
देख मुझे जादा सुन्नी नहीं बक_बक
प्यार किया है तभी तो मेरा हक़_हक़
चल मान लेता घर वाली बात तेरी
पर तुझसे बात ना करूँ
what the f_ck!
मुझे मिलने से रोकले कोई बंदा नई
है मोटा business छोटा मोटा धनदा नई
आंखो से देखेगी लगूँगा दिलफेक
ज़रा पास आके देख मेरे जैसा बंदा नई
आँखों से बाते कर चाहिए तेरी स्नेप नई
तू मेरी बंदी मेरी बंदी तेरा डेड नई
हाँ वो तो करता हूँ इज्ज़त भथेरी
नि तो अब तक बेबी कोई रेहने देता गप नई
तेरा डेडी है घर
माँ वी है घर
जो दुनिया वालों की करते फिकर
तो बनते नहीं कभी हमसफर
i hope you understand
meet me soon
my life is like all black sky with no moon
जावां है दोनों लाज़मी बात गरम खून
मुझे आके ज़रा मिलने तो दे मिलने तो दे
[chorus male]
मैं
राति कॉल वी करूँ
जो घर वाले पूछे तो केह देना तू
आप पहले से ही जानते हो
हीइस द वन व्होस मेकिंग मी groove
चाहे
सब घर पर ही हूँ
फिर भी मेरा फोन उठा लेना तू
अब पेहले सी ही जानती हो
baby girl and i don’t need to prove!
[chorus female]
केंदी
राति कॉल ना करो
घर वाले पूछते कोन है वो
थोड़ा समझा करो
ऐसे नज़रों में ना रहो
केंदी
सब घर पर ही हैं
तुम मिलने की ज़िद्द यूं करा ना करो
थोड़ा समझा करो
ये दरवाजे खुलने तो दो..
كلمات أغنية عشوائية
- modus (svk) - mágovo číslo كلمات أغنية
- ben eales - do me dirty كلمات أغنية
- mickey hackson - love song كلمات أغنية
- north west - i'm north west كلمات أغنية
- v/vm - every loser wins كلمات أغنية
- zitoune - grand banditisme ou la morgue #lag6 كلمات أغنية
- alamgir - hanoi travel tips: how to move around the capital like a local كلمات أغنية
- rawgerio - акции (stock) كلمات أغنية
- skibo304 - u know that كلمات أغنية
- viki mosxoliou - είμαστε εμείς (imaste emis) كلمات أغنية