king & abhijay sharma - still the same كلمات الأغنية
[king & abhijay sharma “still the same” के बोल]
[intro: king]
yeah
[verse 1: king]
ज़िंदगी के दो रस्ते हैं
पहले पे तू, दूसरे पे हम
जो मैं नहीं आ सकता वहाँ
तू आके यहाँ करदे बात खत्म
कंधों पे दो बस्ते हैं
पहले में ग़म, दूजे में रकम
दोनों ही भरे पड़े
तू बता कौनसा उठाके तू कह देगी “मेरे सनम”
मेरे सनम, वक्त है कम
दो मारे show, खोका रकम
ज़िंदगी है तेज, काण्ड_करम
दोनों ही गलत, क्या हिसाब तू मुझसे कराएगी
मैं कहता रहा, कोई ना मिला
जो समझे दिल में है क्या दर्द छुपा
मर्ज पता लग जाएगा तो दवा अपने आप मिल जाएगी
तू सताएगी और रुलाएगी
ऐसी जीत भी क्या ही पाएगी
ना बताएगी जब हम पूछेंगे
[chorus: abhijay sharma]
क्यों रिश्ते छुड़ा के ये मन मेरा भागे
तुम आके कभी गले से लग जाओ ना
सिर पे मेरे हाथ रख जाओ ना
कि ज़िंदगी ख़फ़ा है तो टूटे हम सारे
तुम आके कभी बात कर जाओ ना
दिन में मेरी रात कर जाओ ना
[verse 2: king]
मैं रोता तो वो हंसते हैं
लहज़ा है सख्त ना आ रही शर्म
मैंने पास से अपनों को देखा तो सब थे पराये
ग़ालिब देख के आ गई शर्म
आँखें भी बंद कर सकते हैं
पर क्यों करें हम जो नहीं ये भरम
सच और होता दिलकश जब नई ज़िंदगी लेके चल पड़ते तेरे संग
सारे लेके तेरे ग़म
मैं हवा में उड़ा देता सारे तेरे रंग
मैं पैसों की कश्ती बनाके डुबा देता सब
और हटा देता जो ना हो पसंद
i mean, its fine, think less
smoke some, don’t stress
in this world we exist
making memories we don’t expect
cheers
[chorus: abhijay sharma]
क्यों रिश्ते छुड़ा के ये मन मेरा भागे
तुम आके कभी गले से लग जाओ ना
सिर पे मेरे हाथ रख जाओ ना
कि ज़िंदगी ख़फ़ा है तो टूटे हम सारे
तुम आके कभी बात कर जाओ ना
दिन में मेरी रात कर जाओ ना
كلمات أغنية عشوائية
- prolapse - fob.com كلمات الأغنية
- frost (fra) - à quoi ça sert ? كلمات الأغنية
- g perico - any means كلمات الأغنية
- truththebull - act one: just in time كلمات الأغنية
- kashsauce - vrk music كلمات الأغنية
- young puszek - invincible كلمات الأغنية
- dimelife - worthless! كلمات الأغنية
- lee jin ah & jeong dong hwan - 공원여행 (park trip) كلمات الأغنية
- rika miku - i’m a lonely (clean version) كلمات الأغنية
- butdan - проснись и пой (rock remix) (wake up and sing (rock remix)) كلمات الأغنية