kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

keerthi sagathia - mujh mein tu كلمات أغنية

Loading...

[intro]
मुझ में तू, तू ही तू बसा
नैनों में जैसे ख़्वाब सा

[chorus]
जो तू ना हो तो पानी_पानी नैना
जो तू ना हो तो मैं भी हूँगा मैं ना
तुम्हीं से मुझे सब अता, ओ_ओ
मुझ में तू, तू ही तू बसा
नैनों में जैसे ख़्वाब सा

[verse 1]
इश्क़ आशिक़ी में कुछ लोग छाँटता है
ज़ख़्म बाँटता है, उन्हें दर्द बाँटता है
तोड़ देता है ख़्वाब सारे देखते_देखते
कर दे बर्बाद सा

[chorus]
हैं तेरे बिना पानी_पानी नैना
हाँ, तेरे बिना मैं भी हूँगा मैं ना
तुम्हीं से मुझे सब अता
मुझ में तू, तू ही तू बसा
नैनों में जैसे ख़्वाब सा

[verse 2]
सफ़र दो क़दम है, जिसे “इश्क़” लोग कहते
मगर इश्क़ वाले सब सफ़र में ही रहते
ख़तम होता ना उम्र_भर ही इश्क़ का रास्ता
है ये बेहिसाब सा
[chorus]
जो तू ना हो तो पानी_पानी नैना
जो तू ना हो तो मैं भी हूँगा मैं ना
तुम्हीं से मुझे सब अता
मुझ में तू, तू ही तू बसा
नैनों में जैसे ख़्वाब सा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...