
keerthi sagathia, shreya ghoshal & sonu nigam - mannat كلمات أغنية
तीखी_तीखी अदा से तेरी
चटकने लगे, अटकने लगे इरादे मेरे
लहकी_लहकी लटों से तेरी
उलझने लगे, सुलझने लगे हैं वादे मेरे
तीखी_तीखी अदा से तेरी
चटकने लगे, अटकने लगे इरादे मेरे
लहकी_लहकी लटों से तेरी
उलझने लगे, सुलझने लगे हैं वादे मेरे
दरिया ना सही, तू चाहत का
दे_दे ना मुझे बस एक क़तरा
तिनका_तिनका मेरे दिल का
करता है तुझ से दुआ
मेरी मन्नत तू, तुझको है तुझ से माँगा
मेरी मन्नत तू, तुझको है मौला माना
मेरी मन्नत तू, तुझको है तुझ से माँगा
मेरी मन्नत तू, तुझको है मौला माना
मेरी मन्नत तू, मेरी मन्नत तू
मेरी मन्नत तू, मेरी मन्नत तू
झटक_झटक ज़ुल्फ़ों की गुजरिया
गुजरिया, गुजरिया
झटक_झटक ज़ुल्फ़ों की गुजरिया
मारे रे, मारे रे फटकारे
छट_छटक_मटक नैनों से बिजुरिया
मारे रे, मारे रे छटकारे, छटकारे, छटकारे
घन_घन_घनघोर घटा मेरा जोबन
अंग_अंग अंगारा
लपटों से लिपट जाना मेरी
हर रंग के रसिया को है प्यारा
हाँ, जल_जल, तप_तप बस आँच नहीं
मेरी बूँद_बूँद ठंडाई
झर_झर भर_भर गागर में सागर
छनक_छन_छ_न_न_छन प्रीत बरसाई
तू है ठुमरी, दादरा मैं
राग मैं, तू रागिनी है
सुर से मेरे सुर मिला ले, गाए जहाँ
काला_गोरा, हर रंग मोरा…
काला_गोरा, हर रंग मोरा करता है तुझ से दुआ
मेरी मन्नत तू, मेरी मन्नत तू
मेरी मन्नत तू, मेरी मन्नत तू
आँखों में लाखों इशारे तेरे
पलकों में आजा छुपा लूँ, मेरे
अपनी नज़र का मैं टीका करूँ
सबकी नज़र से बचा लूँ तुझे
छुप_छुप के चंदा जो ताड़े तुझे
मुड़_मुड़ के तारे जो ताकें तुझे
चीर के रातों की आवारग़ी
तिल_तिल जला दूँ मैं आगे तेरे
मेरी मन्नत तू, तुझको है तुझ से माँगा
मेरी मन्नत तू, तुझको है मौला माना
मेरी मन्नत तू, तुझको है तुझ से माँगा
मेरी मन्नत तू, तुझको है मौला माना
मेरी मन्नत तू, मेरी मन्नत तू
मेरी मन्नत तू, मेरी मन्नत तू
كلمات أغنية عشوائية
- r-dee - the devil is scared of me كلمات أغنية
- cuico - intro - k de k feat lil'shorty كلمات أغنية
- milis - engel كلمات أغنية
- devo - thanks to you كلمات أغنية
- loc-dog - как все (as everybody) كلمات أغنية
- reinhard mey - ich liebe das ende der saison كلمات أغنية
- joel baker - cmwif كلمات أغنية
- nica & joe - build a palace (italian version) كلمات أغنية
- kendyle paige - flower كلمات أغنية
- the kelly family - europe كلمات أغنية