kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

kavita krishnamurthy - o meri jungle queen كلمات أغنية

Loading...

ओ मेरी जंगल क्वीन
तू हैं कितनी हसीं
ओ मेरी जंगल क्वीन
तू हैं कितनी हसीं
चाल मस्तानी
बहकती जवानी
लगे तू बसी नमकीन
चाल मस्तानी
बहकती जवानी
लगे तू बसी नमकीन

ओ मेरी जंगल क्वीन
तू हैं कितनी हसीं
चाल मस्तानी बहकती जवानी
लगे तू बसी नमकीन
हे चाल मस्तानी
बहकती जवानी
लगे तू बसी नमकीन

मैं तेरी जंगल क्वीन
उम्र मेरी सिस्टीन
मैं तेरी जंगल क्वीन
उम्र मेरी सिस्टीन
ये ज़िंदगानी हैं तेरी निशानी
तू हैं मेरा ख्वाब हसीं
ये ज़िंदगानी हैं तेरी निशानी
तू हैं मेरा ख्वाब हसीं
चर्चे हैं तेरे सारे सहर में
तू ही बसि हैं मेरी नज़र में
हो चर्चा हैं तेरा सारे सहर में
तू ही बसि हैं मेरी नज़र में
दुनिया में ऐसा कोई नहीं हैं
हो तेरे जैसा कोई नहीं हैं
होठ गुलाबी निगाहें शराबी
ए होठ गुलाबी निगाहें शराबी
रूप तेरा रंगीन
ो मैं तेरी जंगल क्वीन
उम्र मेरी सिस्टीन
ये ज़िंदगानी हैं तेरी निशानी
तू हैं मेरा ख्वाब हसीं
हो ये ज़िंदगानी हैं तेरी निशानी
तू हैं मेरा ख्वाब हसीं

पहली नज़र में दिल तूने छिना
मुश्किल हैं मेरा बिन तेरे जीने
पहली नज़र में दिल तूने छिना
मुश्किल हैं मेरा बिन तेरे जीने
होठों से लिखा दून लब पे फ़साना
तेरे लिए मैं छोड़ू ज़माना
ऐसी फ़िज़ाए ऐसी हवाये
ऐसी फ़िज़ाए ऐसी हवाये
दिखा न ऐसा सीन
सीने से अपने तुझको लगा लून
आजा तुझे मैं दुल्हन बना लूँ
सीने से अपने तुझको लगा लून
आजा तुझे मैं दुल्हन बना लूँ
पलकों में तेरे सपने सजळून
दिल की गली में तुझको बसा लूँ
ओ मेरी रानी दिल जानी
ओ मेरी रानी दिल जानी
कब होगी दोस्ती
ओ मेरी जंगल क्वीन
तू हैं कितनी हसीं
चाल मस्तानी बहकती जवानी
लगे तू बसी नमकीन
हे चाल मस्तानी
बहकती जवानी
लगे तू बसी नमकीन

मैं तेरी जंगल क्वीन
उम्र मेरी सिस्टीन
मैं तेरी जंगल क्वीन
उम्र मेरी सिस्टीन
ये ज़िंदगानी हैं तेरी निशानी
तू हैं मेरा ख्वाब हसीं
हो हो ये ज़िंदगानी हैं तेरी निशानी
तू हैं मेरा ख्वाब हसीं

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...