kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

karma & stunnah beatz - zi freestyle (red bull 64 bars) كلمات أغنية

Loading...

aye g!
yo g!
og सुनो जी
karma कौन?
मुँह बोली सुनो
मैं करता one two का four
ये कर्रे four two का one
इनमें मुझमें फ़र्क, थोड़ा closely सुनो g
show, show पे भीड़, बाद afterparty
black थी साड़ी, she was acting cardi
छोटा floor, she was putting “dance” in it
she said my face “cole”
rhymes got “em” in it
i wanna marsh her matter
वो बोली i am in it
बोली we should rush to room
ज़्यादा time नहीं है
see baby जल्दी क्या है?
no fun in hit and run
even the quickies lasts
more than 10 minutes!
karma ain’t no b_tch
उससे mad dawg कहिये
am so fed uppp with them!
ये मेरी red dot पे हैं
they were “well” off
then मेरी प्यास रोकते
अब इनका माल पानी रोकु जैसे
narcos से मैं
लौंडे मेहनत में यहाँ
एक दिन रात होते हैं
वैसे five star suites पर हम
कहाँ सोते हैं
और ऐसे अन्ट_शंट assumptions
ख़राब होते हैं
if u think u a_head then
i guess आप top_pe हैं
really wish तुम्हे chain आये
रखती गले से लगाके जैसे गहना है
मैं रखता सिर पे चढ़ाके उसे
no cap, तेरी कसम
छुपना मत जब मेरी den आये
k_a to the r_m_a, जब मर्जी मिल
माँ बोली के star है मैं
comments हैं nil तेरे
बेबस बेकार हैं ये paper के शेर
लेके silver spoon बेचरे struggle के दिन
यहाँ penmanship k!ll करती
will भरती bill
although 64 bars 100 percent है sk!ll
उसको नींद है सता रही साथ
cuddles के बिना
रखके dilbar पे दिल बैठे chill कर्रे
चल…
थोड़ा कंधा, said no to shows, restart
maybe am losing in a month what?
बीस_तीस लाख
पर there was a time
जब ये कुछ भी नहीं था
there was a time _ उसी time से सीखा
there was a time ना था phone
पर मैं g था
there was a time मेरे phone में
नहीं थी चीख़स
नहीं थी geeta, ना taniya, ना jasmine
ना daisy
ना tenzin और नहीं था मैं sweetheart
but guess what? वो मानुसियत भी हट गई
तीन घंटे की flight थी वो पट गई
उसका layover town में था घर गई
उसे घूम घुमा दिया, चढ़के थक गई
पहाड़ों पे
पहाड़ी guldār, नहीं फट्टी ये दहाड़ों से
classy taste रखते हम
नहीं बहसते गँवारों से
burger पे नहीं पर पले
पले रोटी और अचारों पे
बचालोगे?
कब तक ख़ैर तुम मा_मा_मा?
(मनाओगे)
अटक अटक बोले ये अटक गए
mumbai में तीन दिन, सवा लाख लग गए
और saving zero है, अभी तक था survival
कहीं ना कहीं plot मेरे नाम
के है कट रहे
ख़रीद लेंगे
नकद देंगे, रसीद लेंगे
तू show पे मिल, लौंडे mosh में
घसीट देंगे
रखा green stuff है
तभी scene set है
who the f_ck wants beef like me?
huh?
दिल से खुल्ला खर्चू
talent पे है blind faith
baby my side chicks were robin
di side_kick
तूने प्यार किया मुझसे मेरे नाम से नहीं
तभी बस साथ जाना तेरी fine dines पे
और तुझपे album बनानी है, co_sign दे
और इनकी picture बना दूँगा मैं prime पे
मैं अपने पैसों से भी five star ही
ठहरता हूँ
story नहीं डालते हम खर्चों पे
बस clients के
u know…

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...