kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

karma & sez on the beat - tera hua كلمات أغنية

Loading...

[karma & sez on the beat “tera hua” के बोल]

[intro]
[?]

[chorus]
सबसे बचता हुआ, तुझपे रुका
था घेरा हुआ मुझको काफ़ी ने, फ़िर भी मैं तेरा हुआ, तेरा हुआ
सबसे बचता हुआ (सबसे बचता हुआ), तुझपे रुका
था घेरा हुआ काफ़ी ने मुझको, फ़िर भी मैं तेरा हुआ, तेरा हुआ

[verse]
अब दें तुझको क्या_क्या हिसाब कि क्या_क्या हुआ मेरे साथ
कि कब, कैसे टूटा ये दिल, झेला कितना है दर्द, छोड़ो, जाने दो, यार
अब मिलते हैं मुझको हज़ार, अपना बनाना यह चाह रहे
लगता है डर, फ़िर से खुरचेंगे दिल को ये, फ़िर देंगे दिल पे निशाँ
इस दिल को कितनी दफ़ा दी कितनी सज़ा
और कितनी जगह करी कितनी वफ़ा
किससे लड़ा, किस पे मरा पर आके तुझी पे रुका

[chorus]
सबसे बचता हुआ, तुझपे रुका
था घेरा हुआ मुझको काफ़ी ने, फ़िर भी मैं तेरा हुआ, तेरा हुआ
सबसे बचता हुआ (सबसे बचता हुआ), तुझपे रुका
था घेरा हुआ काफ़ी ने मुझको, फ़िर भी मैं तेरा हुआ, तेरा हुआ
[outro]
[?]
sez on the beat, boy

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...