kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

kailash kher - teri deewani song كلمات الأغنية

Loading...

[intro]
प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी
हो गई मैं मतवारी
बल_बल जाऊँ अपने पिया को
मैं जाऊँ वारी_वारी

मोहे सुध_बुध ना रही तन_मन की
ये तो जाने दुनिया सारी
बेबस और लाचार फिरूँ मैं
हारी मैं, दिल हारी, हारी मैं, दिल हारी

[pre_chorus]
तेरे नाम से जी लूँ, तेरे नाम से मर जाऊँ
तेरे नाम से जी लूँ, तेरे नाम से मर जाऊँ
तेरी जान के सदक़े में कुछ ऐसा कर जाऊँ

[chorus]
तूने क्या कर डाला? मर गई मैं, मिट गई मैं
हो जी, हाँ_हाँ जी, हो गई मैं
तेरी दीवानी, दीवानी, तेरी दीवानी, दीवानी

तूने क्या कर डाला? मर गई मैं, मिट गई मैं
हो जी, हाँ_हाँ जी, हो गई मैं
तेरी दीवानी, दीवानी, तेरी दीवानी, दीवानी

[instrumental_break]
[verse]
इश्क़ जुनूँ जब हद से बढ़ जाए
इश्क़ जुनूँ जब हद से बढ़ जाए
हँसते_हँसते आशिक़ सूली चढ़ जाए

इश्क़ का जादू सर चढ़कर बोले
इश्क़ का जादू सर चढ़कर बोले
खूब लगा लो पहरे, रस्ते रब खोले

यही इश्क़ दी मर्ज़ी हैं, यही रब दी मर्ज़ी हैं
यही इश्क़ दी मर्ज़ी हैं, यही रब दी मर्ज़ी हैं
तेरे बिन जीना कैसा, हाँ, ख़ुदग़र्ज़ी है

[chorus]
तूने क्या कर डाला? मर गई मैं, मिट गई मैं
हो जी, हाँ_हाँ जी, हो गई मैं
तेरी दीवानी, दीवानी, तेरी दीवानी, दीवानी
तेरी दीवानी, दीवानी, तेरी दीवानी, दीवानी

[bridge]
ए मैं रंग_रंगीली दीवानी
ए मैं रंग_रंगीली दीवानी, ए मैं अलबेली, मैं मस्तानी
गाऊँ_बजाऊँ, सब को रिझाऊँ
ए मैं दीन_धरम से बेगानी, ए मैं दीवानी, मैं दीवानी

[pre_chorus]
तेरे नाम से जी लूँ, तेरे नाम से मर जाऊँ
तेरे नाम से जी लूँ, तेरे नाम से मर जाऊँ
तेरी जान के सदक़े में कुछ ऐसा कर जाऊँ
[chorus]
तूने क्या कर डाला? मर गई मैं, मिट गई मैं
हो जी, हाँ_हाँ जी, हो गई मैं
तेरी दीवानी, दीवानी, तेरी दीवानी, दीवानी

[outro]
तेरी दीवानी, दीवानी
तेरी दीवानी, दीवानी
तेरी दीवानी, दीवानी
तेरी दीवानी, दीवानी
तेरी दीवानी, दीवानी
complete the song
close
lyrics

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...