kaash - main laut aaunga كلمات الأغنية
न हो उदास तू
न कर आँखें नम
इन सूनी-सूनी रातों में
आऐंगे तुझसे मिलने हम
इन सूनी-सूनी रातों में
इन प्यारी-प्यारी बातों में
मैं लौट आऊंगा
मैं लौट आऊंगा
उन भिनी-भिनी शामों में
किए थे हमने वादे जो
उस सारे कसमों-वादों को
मैं मर के भी निभाऊंगा
पहनानी थी जो चूड़ियाँ
मुझको तेरी कलाई में
पहना जाऊंगा
पहना जाऊंगा
पहना जाऊंगा
पहना जाऊंगा
अधूरी सारी बातों को
उन सर्दियों के वादों को
पूरा कर जाऊंगा
मैं लौट आऊंगा
तू जब तेरी याद में
तू मेरी उम्मीद में
तू करवटें बदल के जब
सारी रात काटे ही
तो ऐसी किसी रात में
मैं चुपके से आऊंगा
और तूझे चूम जाऊंगा
और तूझे चूम जाऊंगा
और तूझे चूम जाऊंगा
और तूझे चूम जाऊंगा
और होंगी बरसातें तो
मैं उन बरसातों में
बरस जाऊंगा
बरस जाऊंगा
बरस जाऊंगा
बरस जाऊंगा
बाहों में भर के मैं तुझे
तेरी आँखों में कहीं
सपने दे जाऊंगा
सपने दे जाऊंगा
सपने दे जाऊंगा
सपने दे जाऊंगा
मैं लौट आऊंगा
كلمات أغنية عشوائية
- laura canales - mi corazón dijo que no كلمات الأغنية
- hooja - banan melon kiwi & citron كلمات الأغنية
- cavasoul - boondocks كلمات الأغنية
- dan berglund - en yngling كلمات الأغنية
- bryce ayers $$ - november dreams كلمات الأغنية
- *luna (jpn) - あの夏のいつかは (someday in that summer) كلمات الأغنية
- black country, new road - sunglasses (live from the queen elizabeth hall) كلمات الأغنية
- the one (더원) (singer) - 놓을 수 없다 (can't let go) كلمات الأغنية
- audrey sherman - side-eyed كلمات الأغنية
- age of apocalypse - begging the reaper كلمات الأغنية