k.s. chithra - मेरे दिल का तुमसे - mere dil ka tumse كلمات الأغنية
मेरे दिल का तुमसे है कहना
बस मेरे ही रहना
नहीं तो समझे
मेरे दिल का तुमसे है कहना
बस मेरे ही रहना
नहीं तो समझे
ओ अपनी हो ये दास्ताँ
बनके रहें हम यहाँ
दो जिस्म और एक जाँ
समझो जो कहती हूँ
मेरे दिल का तुमसे है कहना
बस मेरे ही रहना
नहीं तो समझे
मेरे दिल का तुमसे है कहना
बस मेरे ही रहना
नहीं तो समझे
मैं तो यही बस चाहूँ
के मुझको चाहो हर घड़ी तुम
कितनी मैं हसीं हूँ
मुझे समझाओ हर घड़ी तुम
हूँ दिल में समाओ मुझे
पास बुलाओ मुझे
देखे ही जाओ मुझे
समझो जो कहती हूँ
मेरे दिल का तुमसे है कहना
बस मेरे ही रहना
नहीं तो समझे
हो हो आ हा हा हा हा
तुमसे कहूँ मैं कैसे
हैं कैसे_कैसे अरमाँ जागे
हाँ हाँ गुम से होश हैं जैसे
के अब आँखों से नींद भागे
हाँ बढ़ती हैं बेचैनियाँ
महकी हैं तनहाइयाँ
अब क्योँ रहें दूरियाँ
समझो जो कहती हूँ
मेरे दिल का तुमसे है कहना
बस मेरे ही रहना
नहीं तो समझे
मेरे दिल का तुमसे है कहना
बस मेरे ही रहना
नहीं तो समझे
ओ अपनी हो ये दास्ताँ
बनके रहें हम यहाँ
दो जिस्म और एक जाँ
मेरे दिल का तुमसे है कहना
बस मेरे ही रहना
नहीं तो समझे
समझे
समझे
समझे
كلمات أغنية عشوائية
- leo svr - freestyle nakama كلمات الأغنية
- marko louis - pada noć كلمات الأغنية
- without a reason - for my well being كلمات الأغنية
- shehab hosny - qolly كلمات الأغنية
- l!zard - armamento كلمات الأغنية
- nightcove _thefox - you won't be alone كلمات الأغنية
- lucifer - flashback كلمات الأغنية
- saysoul - без чувств (without feelings) كلمات الأغنية
- marina reche - dos extraños كلمات الأغنية
- kriptonit - r.i.p. كلمات الأغنية