kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

jubin nautiyal - matvaare كلمات أغنية

Loading...

चेहरे पढ़ना, जाने नैना

चेहरे पढ़ना, जाने नैना

जिन चेहरों के, दीवाने नैना

जो पैरों की, ज़ंजीरें है
उन रस्मों से, बेगाने नैना
सदके जावां सदके जावां
नादानी का करके दावा
निकले कितने निकले कितने
सयाने सयाने नैना
तौबा कसम से, तौबा कसम से
मतवारे मतवारे
किसी सनम के, किसी सनम के
मारे मैना
इश्क समंदर की लहरों के
मछवारे, मछवारे
तौबा कसम से, तौबा कसम
मतवारे मतवारे नैना

loading…
कहे की जब राज़ी, राज़ी
है रब तो काज़ी, काज़ी
की दकियानूसी हिदायत
क्यूँ माने वाने जी
इन्होंने जीती, जीती
हैं दिल की बाज़ी, बाज़ी
इन्हें क्या रोके
ज़ुबानों के ताने-वाने जी
जिनको अपना, माने नैना
उनसे निभाये, याराने नैना
सबके दर पे, मत्था टेके
मज़हब सारे, जो माने नैना
ओ सदके जावां सदके जावां…

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...