kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

jubin nautiyal - dil chahte ho كلمات أغنية

Loading...

दिल चाहते हो या जाँ चाहते हो?
हमसे बताओ के क्या चाहते हो

दिल चाहते हो या जाँ चाहते हो?
हमसे बताओ के क्या चाहते हो
खुद के ही अंदर मर जाएँगे
ग़म ना कभी बाहर लाएँगे

हँसते_हँसते कर देंगे ये भी
होना अगर तुम जुदा चाहते हो
हँसते_हँसते कर देंगे ये भी
होना अगर तुम जुदा चाहते हो

दिल चाहते हो या जाँ चाहते हो?
हमसे बताओ के क्या चाहते हो

इश्क़ हमारा जग से जुदा हैं
खुशियाँ तुम्हारी हमारी वफ़ा हैं
क़िस्मत अपनी पढ़ ली है हमने
तुम्हारे सिवा ना कुछ भी लिखा है

मुजरिम भी हम बन जाएँगे
देना अगर तुम सज़ा चाहते हो
हँसते_हँसते कर देंगे ये भी
होना अगर तुम जुदा चाहते हो

हम तो बने है तुम्हारी ख़ातिर
तुम्हारे काम तो आएँगे आख़िर
हम हमें हमारा तो कुछ भी नहीं है
जो तुम कहो बस वो ही सही है

हक़ में हमारे शौक़ से कर दो
करना अगर बद्दुआ चाहते हो
हँसते_हँसते कर देंगे ये भी
होना अगर तुम जुदा चाहते हो

दिल चाहते हो या जाँ चाहते हो?
हमसे बताओ के क्या चाहते हो

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...