kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

jubin nautiyal, saurabh vaibhav & ankit pandey - baaton baaton mein كلمات أغنية

Loading...

[jubin nautiyal “baaton baaton mein” के बोल]

[verse 1]
बातों_बातों में हँस देना
हाथ काँधे पर रख देना
होठों पे लफ़्ज़ों को छुपा के
आँखों_आँखों में कह देना

[refrain]
बेसबब, बेवजह
दिल दे रहा मशविरा
मान लूँ इसे के मानूँ मैं ना

[chorus]
के हो ना हो, यही तो है मेरे इश्क़ की इफ़्तिदा
के हो ना हो, यही तो है मेरे ख़्वाबों का सिलसिला
के हो ना हो, यही तो है मेरे इश्क़ की इफ़्तिदा
के हो ना हो, यही तो है मेरे ख़्वाबों का सिलसिला

[verse 2]
ख़ुशियों से भरा है जो पल ये ना चल पड़े
रेत की तरह कहीं ये ना फिसल पड़े
लम्हें संजो ले किसी तरह से
वक़्त के परे चल उस जगह पे
समय भी ना पहुँचे जहाँ समय पे
[chorus]
के हो ना हो, यही तो है मेरे इश्क़ की इफ़्तिदा
के हो ना हो, यही तो है मेरे ख़्वाबों का सिलसिला
के हो ना हो, यही तो है मेरे इश्क़ की इफ़्तिदा
के हो ना हो, यही तो है मेरे ख़्वाबों का सिलसिला

[outro]
बातों_बातों (हो_ओ, हो_ओ) में हँस देना

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...