kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

jubin nautiyal & priyanshi naidu - dua كلمات الأغنية

Loading...

[pre_chorus]
कह रही दुआ, “हो जाना है तेरा
एक तेरे सिवा है कौन मेरा?”
कह रही दुआ, “हो जाना है तेरा
एक तेरे सिवा है कौन मेरा?”

[chorus]
जैसे हवा और आसमाँ
ये इश्क़ भी रहेगा सदा
मैं ना रहूँ तो क्या हुआ?
ये इश्क़ तो रहेगा सदा

[post_chorus]
रह जाएँगी यहाँ तेरी_मेरी दास्ताँ
ये हमारा हिंदुस्ताँ रहेगा सदा
मर भी गए तो क्याँ? होंगे नहीं जुदा
ये हमारा हिंदुस्ताँ रहेगा सदा

[instrumental_break]

[verse 1]
इश्क़_ए_नूर की बारिश बरसे
भीगे निकलके ख़्वाहिश घर से
इश्क़_ए_नूर की बारिश बरसे
भीगे निकलके ख़्वाहिश घर_
[verse 2]
है जैसे खुल गया आसमाँ
और गूँज रही है अब ख़ुशियाँ
एक राग बजे मल्हार का जब
दिल झूम_झूम के थिरक उठा

[pre_chorus]
कह रही दुआ, “हो जाना है तेरा
एक तेरे सिवा है कौन मेरा?”
कह रही दुआ, “हो जाना है तेरा
एक तेरे सिवा है कौन मेरा?”

[chorus]
जैसे हवा और आसमाँ
ये इश्क़ भी रहेगा सदा
मैं ना रहूँ तो क्या हुआ?
ये इश्क़ तो रहेगा सदा

[post_chorus]
रह जाएँगी यहाँ तेरी_मेरी दास्ताँ
ये हमारा हिंदुस्ताँ रहेगा सदा
मर भी गए तो क्याँ? होंगे नहीं जुदा
ये हमारा हिंदुस्ताँ रहेगा सदा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...