kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

joi barua feat. ankit tiwari - subeh dekh li (from "the illegal") كلمات الأغنية

Loading...

जिसका कभी था, ज़िकर सा
मैंने वो सुबह देख ली
जिसका मिलना था, कुफ्र सा
मैंने वो सुबह देख ली

हर पल चलते ये इस शहर में
सोता नहीं किसी पेहर मैं
जिसका सजदा है शुक्र सा
ह मैंने वो सुबह देख ली

देख ली, देख ली
वो सुबह देख ली

देख ली, देख ली
वो सुबह देख ली

sync dits…

खुद से भी मिलने को खुद से कोन है?
. sync dots…
मंज़िल नहीं पर राहों का शोर है…
रातों को चूमने तारे भी जल पड़े
सूरज को ढूढ़ने जुगनू भी चल पड़े
(जुगनू चल पड़े, जुगनू चल पड़े)

देख ली, देख ली
वो सुबह देख ली

देख ली, देख ली
वो सुबह देख ली

sync dots…

आ आके आजमा तू इत्मीनान से
sunc doyts…
मेरे जूनून का तू इम्तिहान ले
मेरे भी आखों में कितने पर लगे?
उड़ने को बेसब्र लेकिन हैं यह बंधे
(लेकिन हैं यह बंधे,लेकिन हैं यह बंधे)

देख ली, देख ली
वो सुबह देख ली

देख ली, देख ली
वो सुबह देख ली

sunc dots…
जिसका कभी था,ज़िकर सा
मैंने वो सुबह देख ली
जिसका मिलना था, कुफ्र सा
मैंने वो सुबह देख ली

देख ली, देख ली
वो सुबह देख ली

देख ली, देख ली
वो सुबह देख ली

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...