kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

javed akhtar - iktara كلمات أغنية

Loading...

iktara lyrics in hindi
ओरे मनवा तू तो बावरा है
तू ही जाने तू क्या सोचता है
तू ही जाने तू क्या सोचता है बावरे

क्यूँ दिखाए सपने तू सोते जागते

जो बरसें सपने बूँद_बूँद
नैनों को मूँद_मूँद
नैनों को मूँद_मूँद
जो बरसें सपने बूँद_बूँद
नैनों को मूँद_मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजाने रास्ते

गूंजा सा है कोई इकतारा_इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा_इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा (इकतारा)
धीमे बोले कोई इकतारा_इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा_इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा

सुन रही हूँ सुध_बुध खोके, कोई मैं कहानी
पूरी कहानी है क्या, किसे है पता
मैं तो किसी की होके, ये भी न जानी
रुत है ये दो पल की या, रहेगी सदा
किसे है पता?
किसे है पता?

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...