kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

jasraj joshi - rustom vahi (male version) كلمات الأغنية

Loading...

अजनबी हैं सभी
दुश्मन भी दोस्त भी

जान दे के मिले
जान ले के मिले
प्यार तो प्यार है
चाहे जैसे मिले
किसे है फिकर गलत क्या सही
जो जीता यहाँ है रुस्तम वही

यार ही तो प्यार है
हाँ प्यार ही तो हथियार है, रुस्तम का
किसे है फिकर गलत क्या सही
जो जीता यहाँ है रुस्तम वही

तू सोच ले, हर सोच से
है दस क़दम आगे वो
ले जायेगा, आँखों तले
साँसे तेरी चुरा के वो

तू सोच ले, हर सोच से
है दस क़दम आगे वो
ले जायेगा, आँखों तले
साँसे तेरी चुरा के वो

तू कहीं भी छुपे
ढूँढ़ ले वो तुझे
बाज़ी है जान की
जान दे जान ले

आन है तो शान है
कुछ और ही अंदाज़ है रुस्तम का

“जो जीता यहाँ है रुस्तम वही— jasraj joshi

किसे है फिकर ग़लत क्या सही
जो जीता यहाँ है रुस्तम वही

किसे है फिकर ग़लत क्या सही
जो जीता यहाँ है रुस्तम वही

कृपया अपने देश के गाने अपनी भाषा हिंदी में लिखेँ और सच्चे देश-भक्त बने।…प्रियांशु सिंघम
please use hindi instead of english and promote nationalism.

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...