
jagjit singh - utha suraahi lyrics
उठा सुराही, ये शीशा_ओ_जाम ले, साक़ी
उठा सुराही, ये शीशा_ओ_जाम ले, साक़ी
फिर उसके बाद ख़ुदा का भी नाम ले, साक़ी
उठा सुराही, ये शीशा_ओ_जाम ले, साक़ी
फिर उसके बाद हमें तिश्नगी रहे ना रहे
फिर उसके बाद हमें तिश्नगी रहे ना रहे
फिर उसके बाद हमें तिश्नगी रहे ना रहे
कुछ और देर मुरव्वत से काम ले, साक़ी
कुछ और देर मुरव्वत से काम ले, साक़ी
उठा सुराही, ये शीशा_ओ_जाम ले, साक़ी
फिर उसके बाद जो होगा, वो देखा जाएगा
फिर उसके बाद जो होगा, वो देखा जाएगा
फिर उसके बाद जो होगा, वो देखा जाएगा
अभी तो पीने_पिलाने से काम ले, साक़ी
अभी तो पीने_पिलाने से काम ले, साक़ी
उठा सुराही, ये शीशा_ओ_जाम ले, साक़ी
तेरे हुज़ूर में होश_ओ_ख़िरद से क्या हासिल?
तेरे हुज़ूर में होश_ओ_ख़िरद से क्या हासिल?
तेरे हुज़ूर में होश_ओ_ख़िरद से क्या हासिल?
नहीं है मय तो निगाहों से काम ले, साक़ी
नहीं है मय तो निगाहों से काम ले, साक़ी
उठा सुराही, ये शीशा_ओ_जाम ले, साक़ी
كلمات أغنية عشوائية
- sirvan khosravi - bonbast (dead end) lyrics
- mhisky - cinderella lyrics
- the rentals - silent night lyrics
- wesley willis - don caballero (magoo vol. 3) lyrics
- capital bra - danke dir bruder lyrics
- trap house rave - under your skin lyrics
- taylor hawkins & the coattail riders - james gang lyrics
- xavier slater - weapon lyrics
- droopyd - manny lyrics
- anıl piyancı - merhaba tatlım lyrics