kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

jagjit singh - ab main rashan ki qataron mein nazar aata hoon كلمات أغنية

Loading...

[intro]
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ
अपने खेतों से बिछड़ने की सज़ा पाता हूँ
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ

[verse 1]
इतनी महँगाई कि बाज़ार से कुछ लाता हूँ
इतनी महँगाई कि बाज़ार से कुछ लाता हूँ
अपने बच्चों में उसे बाँट के शरमाता हूँ
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ

[verse 2]
अपनी नींदों का लहू पोंछने की कोशिश में
अपनी नींदों का लहू पोंछने की कोशिश में
जागते_जागते थक जाता हूँ, सो जाता हूँ

[chorus]
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ
अपने खेतों से बिछड़ने की सज़ा पाता हूँ
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ

[verse 3]
कोई चादर समझ के खींच ना ले फिर से, ख़लील
कोई चादर समझ के खींच ना ले फिर से, ख़लील
मैं कफ़न ओढ़ के footpath पे सो जाता हूँ
[chorus]
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ
अपने खेतों से बिछड़ने की सज़ा पाता हूँ
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...