
jagjit singh & chitra singh - us mod se shuroo karen lyrics
[chorus]
उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िंदगी
उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िंदगी
हर शय जहाँ हसीन थी, हम_तुम थे अजनबी
उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िंदगी
[verse 1]
लेकर चले थे हम जिन्हें जन्नत के ख़्वाब थे
लेकर चले थे हम जिन्हें जन्नत के ख़्वाब थे
फूलों के ख़्वाब थे वो, मुहब्बत के ख़्वाब थे
[chorus]
लेकिन कहाँ है इनमें वो, पहली सी दिलकशी
उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िंदगी
[verse 2]
रहते थे हम हसीन ख़यालों की भीड़ में
रहते थे हम हसीन ख़यालों की भीड़ में
उलझे हुए हैं आज सवालों की भीड़ में
आने लगी है याद वो फ़ुर्सत की हर घड़ी
[chorus]
उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िंदगी
हर शय जहाँ हसीन थी, हम_तुम थे अजनबी
उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िंदगी
[verse 3]
शायद ये वक़्त हमसे कोई चाल चल गया
शायद ये वक़्त हमसे कोई चाल चल गया
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगो में ढल गया
अश्कों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही
[chorus]
उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िंदगी
हर शय जहाँ हसीन थी, हम_तुम थे अजनबी
उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िंदगी
كلمات أغنية عشوائية
- leo ferre - les romantiques lyrics
- leo ferre - les tziganes lyrics
- jendral kantjil - artificial heart lyrics
- jendral kantjil - bertahan lyrics
- jendral kantjil - kulalui (i made this song just to make you happy) lyrics
- jendral kantjil - my happiness lyrics
- jendral kantjil - ratno pratama lyrics
- jendral kantjil - mimpiku lyrics
- jendral kantjil - semua harus tercipta lyrics
- jendral kantjil - teman lyrics