jagjit & chitra singh - dekha jo aaina to mujhe sochna pada كلمات الأغنية
देखा जो आईना तो मुझे सोचना पड़ा
देखा जो आईना तो मुझे सोचना पड़ा
ख़ुद से न मिल सका तो मुझे सोचना पड़ा
उस का जो ख़त मिला तो मुझे सोचना पड़ा
अपना सा वो लगा तो मुझे सोचना पड़ा
उस का जो ख़त मिला तो मुझे सोचना पड़ा
मुझ को था ये गुमाँ के मुझी में है इक अना
मुझ को था ये गुमाँ के मुझी में है इक अना
देखी तेरी अना तो मुझे सोचना पड़ा
देखी तेरी अना तो मुझे सोचना पड़ा
दुनिया समझ रही थी के नाराज़ मुझसे है
दुनिया समझ रही थी के नाराज़ मुझसे है
लेकिन वो जब मिला तो मुझे सोचना पड़ा
लेकिन वो जब मिला तो मुझे सोचना पड़ा
इक दिन वो मेरे ऐब गिनाने लगा ‘फ़राग़’
इक दिन वो मेरे ऐब गिनाने लगा ‘फ़राग़’
जब ख़ुद ही थक गया तो मुझे सोचना पड़ा
जब ख़ुद ही थक गया तो मुझे सोचना पड़ा
देखा जो आईना तो मुझे सोचना पड़ा
ख़ुद से न मिल सका तो मुझे सोचना पड़ा
उस का जो ख़त मिला तो मुझे सोचना पड़ा
अपना सा वो लगा तो मुझे सोचना पड़ा
उस का जो ख़त मिला तो मुझे सोचना पड़ा
كلمات أغنية عشوائية
- emblem (metal band) - jack the ripper (聖飢魔ii cover) كلمات الأغنية
- seka - procesión de tontos كلمات الأغنية
- red sovine - bummin' around كلمات الأغنية
- chadwick stokes - new haven (feat. lucius) كلمات الأغنية
- justhis - thisis كلمات الأغنية
- mark kano - telling you i love you كلمات الأغنية
- statue beats - sono solo rime كلمات الأغنية
- jeffrey osborne - getting better all the time كلمات الأغنية
- shem rivera - oak ridge كلمات الأغنية
- nyxborn - clock tower prison كلمات الأغنية