
ishwar anand pandey - tere siva كلمات أغنية
तेरे सिवा कुछ हसींन ही नहीं
होगी मुझे पर लगी ही नहीं
तेरे सिवा कुछ हसींन ही नहीं
होगी मुझे पर लगी ही नहीं
लगे खूबसूरत सा तेरा जहां
तू संग है तो हसींन है समां
वही तुम हो, तुम हो, वही हम है
मगर वक़्त का ये सारा करम है
बढ़ने लगी है नज़दीकियाँ
मिटने लगी है अब दूरियाँ
होगी भले लाख मुझमे कमी
मगर मुझसे वाक़िफ़ तू भी कहीं
होगी भले लाख मुझमे कमी
मगर मुझसे वाक़िफ़ तू भी कहीं
कैसे बताऊँ कि चाहूँ तुम्हें
करे मन कि अब ही बता दूँ तुम्हें
मगर तेरी आँखों की रंगीनियाँ
मेरे लब की ये ख़ामोशियाँ
लब पे ही रहती ना होती बयां
कितनी हसींन तेरी मौज़ूदगी
काश बता पाती मैं तुझे कभी
कितनी हसींन तेरी मौज़ूदगी
काश बता पाती मैं तुझे कभी
वही तुम हो, तुम हो, वही हम है
मगर वक़्त का ये सारा करम है
बढ़ने लगी है नज़दीकियाँ
मिटने लगी है अब दूरियाँ
तेरे सिवा कुछ हसींन ही नहीं
होगी मुझे पर लगी ही नहीं
كلمات أغنية عشوائية
- nashville cast - count on me كلمات أغنية
- herbert grönemeyer - fall der fälle كلمات أغنية
- lil siri - godzilla كلمات أغنية
- rival & cadmium - seasons (futuristik & whogaux remix) كلمات أغنية
- fanningsystems - intro كلمات أغنية
- jelly roll & struggle jennings - the shovel كلمات أغنية
- igni - smashing down the gates كلمات أغنية
- cornelis vreeswijk - la diuca كلمات أغنية
- rasty kilo - peccatori كلمات أغنية
- lcone - wmd كلمات أغنية