ikka - conversation كلمات الأغنية
[intro]
h_llo h_llo akki
ha bhai kya haal hai ladke
mai suicide karra hu yaar
abe kya chutiya hogya hai kyaa baat krra hai tu
mai i don’t know
pata nahi yaar
[verse 1]
f_ck
तंग आगया हर चीज से
चाहता हूं छुटकारा इस नसीब से
लिखे है गम और हार इस लकीर पे
मिलना हूं चाहता अपनी मौत को करीब से
अबे सुन क्या तू पागल है
ये दुख बस 4 दिन काले बादल है
तू capable हर चीज मै तू काबिल है
ये बोल रा जो शैतान तुझमें दाखिल है
हा ये जीवन माया जाल है
उसी की ताल है जो यहा माला माल है
मुझ जैसे boht पर काबिल पर काबिलियत पे ना काबिल लोगो के यहां boht से सवाल है
(i feel you)
पर इसका हल खुद खुशी नहीं
तेरी इस खुशी मै किसी की खुशी नहीं
मौत से सुखी प्यास कभी भूजी नहीं
ये ठंडा होकर सोच अभी सासे तेरी रुकी नहीं
h_llo
ठंडा होकर सोच अभी सासे तेरी रुकी नहीं
h_llo
(i feel you पर इसका हल खुद खुशी नहीं)
ठंडा पानी पी और बंद कर पीना
इन बातो से चौड़ा नहीं होगा तेरे बाप का सीना
रात दिन एक कर जब तक खून बन ना जाए पसीना मेरी बाते मान सुबार रह कर देख एक महिना
(एक महिना)
बोलना आसान है
इतना pressure मेरी रोज़ जाती जान है
ना ही जॉब ना ही खुद का मकान है
कहीं पढ़ा था कि मैंने मोक्ष कब्रिस्तान है
मैने भी पढ़ा है कि ज़िदंगी बाहर है माना मैंने खुशियां कई मुश्किलों के पार है
तू समझदार है समझ से तू काम ले
उम्मीद के लिए हाथ को तू थाम ले
(उम्मीद)
मै उम्मीद से निराश हूं anxiety insomnia मै बस ज़िंदा लाश हू
कोई एक नहीं जिसके लिए खास हू
चोड चुका चीजी को मै करना अहसास हूं
h_llo
हूं ज़िंदा पर लगता है सांसें रुकी है
h_llo
मेरी मुश्किलों का हल खुद खुशी है
ये नशा मेरा escape है
लाइफ दुखो से भरी एक mixtape है
लोग मुंह के आगे रियल पीछे सारे फेक है
suicide मेरे लिए एक लंबी ब्रेक है
पर इस ब्रेक के बाद तेरा टाइम नहीं आएगा
तू करेगा पाप भुक्तेगा जहा जाएगा
रिश्तों के हिसाब को तू चुका नहीं पाएगा
शरीर गया मर उससे उठा नहीं पाएगा
दोस्त इस ज़िदंगी के रंग कहीं
हर दिन इस ज़िदंगी मै जंग नई
खुश नसीब तेरे है सलामत
हाथ पैर तुम मोहताज और अवाम नहीं
मार कर विजय पा अपनी एक पर
तेरे साथ जुड़ी family का पेट भर
जब तक ना मिले success चेस कर
medicate नहीं मेरे दोस्त meditate कर
[outro]
समझा
क्या समझा
ये की not feeling good
thank you bhai मुझे सुनने के लिए
अरे भाई है
भाई है
चल love you है और ये फालतू की कायर बाते मत kariyo
सो जा सुबह उठ नई शुरवात कर
समझा
done baabey
done
(sez on the beat boy)
كلمات أغنية عشوائية
- udo jürgens - solang' dich meine liebe trägt كلمات الأغنية
- nouri - miss all ur jokes كلمات الأغنية
- olivia browse - sober كلمات الأغنية
- l. spenser smith - home كلمات الأغنية
- elzo jamdong - gentleman remix كلمات الأغنية
- p.o.d. - intro (the warriors ep) كلمات الأغنية
- hurricane chris - secret lover كلمات الأغنية
- archie awford - please, be something كلمات الأغنية
- trapp tarell - lil boy trey, pt. 1 كلمات الأغنية
- the lawrence arms - pta كلمات الأغنية