
hypia - take it كلمات أغنية
गुमसुम हूँ अब बिन तेरे
कैसे मैं करू यकीं जो अब तुम नहीं हो मेरे
बर्बाद हुआ मैं तेरी राहों में
था पता मुझे ये मगर
चला तेरे साथ में
रातें मेरी कैसे कटे
तेरे बिना मैं ही जानूँ
आँखें मेरी ढूंढे तुझे
करूँ मैं फिर तेरा इंतज़ार हाँ
खोया सा मैं रहूँ अब तो तेरी यादों में
डूबा सा मैं रहूँ अब तो तेरी बातों में
खोया सा मैं रहूँ अब तो तेरी यादों में
यादों में
यादों में
यादों में
डूबा सा मैं रहूँ अब तो तेरी बातों में
खोया सा मैं रहूँ अब तो तेरी यादों में
यादों में
यादों में
यादों में
डूबा सा मैं रहूँ अब तो तेरी बातों में
कलम है सूखी कोरा है कागज़
रात जो काली न तेरा है आँचल
अब सुनता हूँ तेरी call recordings
तो छा जाते हैं तेरी यादों के बादल
बना मैं दीवाना तेरे पीछे होक पागल
याद है मुझे तेरी आँखों का काजल
साँसों में होती थी तेरी ही खुशबु
बरसते थे जब भी वो प्यार के बादल
बादल
बेचैन होके जब तुझको तालशु मैं
साँसे भी रूकती फिर नींद न आँखों में
प्यार नहीं था तो साथ क्यूँ रहना था
प्यार दिखा तुझे ऊंचे घरानों में
उड़ता परिंदा हूँ रहता हवाओं में
आता नहीं क्या मैं अब तेरे ख़्वाबों में
कहती थी वो तो बस दोस्त है मेरा पर
रहती तू है केवल उसकी ही बाहों में
होना तेरा नहीं था मेरे हाथ में
पर न दिखे तुम कभी किसी रात में
ohh girl, i want you back in my life
ohh girl, i want to go back in the time
when i try
and i cry
you said you love me but it was a lie
ohh girl, i want you back in my life
खोया सा मैं रहूँ अब तो तेरी यादों में
यादों में
यादों में
यादों में
डूबा सा मैं रहूँ अब तो तेरी बातों में
खोया सा मैं रहूँ अब तो तेरी यादों में
यादों में
यादों में
यादों में
डूबा सा मैं रहूँ अब तो तेरी बातों में
كلمات أغنية عشوائية
- krylata & gorim! - зорепад (starfall) كلمات أغنية
- skatune network - racetrack كلمات أغنية
- mauko - digital immortality كلمات أغنية
- jaheim - in the dark كلمات أغنية
- john starling - the other side of life كلمات أغنية
- koinen - dj you know what كلمات أغنية
- krystal (fra) - chien de la case (version courte) كلمات أغنية
- screamak - daytona كلمات أغنية
- dave waddington - california كلمات أغنية
- schwizzle - big buttcheeks - shortened كلمات أغنية