kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

himesh reshammiya - heer tu meri كلمات أغنية

Loading...

ये जो है तेरे मेरे दरमियां
इश्क की हैं ये गहरी सर्दियां
दिल मेरा कह सका ना अलविदा
कुछ अलग तेरी मेरी यारियां

मेरी आँखों में तेरा
आईना छुपा सा है
लम्हा ये तेरा मेरा
कुछ रुका-रुका सा है
ओ सोह्नियो
आसमानी ये चेहरा
किस कदर गहरा है
फासलों का समंदर
बाखुदा कह रहा है
ओ सोह्नियो
हीर तू मेरी
रांझणा मैं तेरा

हीर तू मेरी
रांझणा मैं तेरा

आए ज़िन्दगी में हो यूँ
अब ना जाना तुम कभी
कहकशां इस मोहब्बत का
तेरा मेरा है यही
है तुम्हारी आदाओं का मारा
करे क्या मेरा दिल मेरे हमनवा
समां ये करे बेकरारी सी दिल में
ये दिल तो मेरा तेरे बिन माने ना
हीर तू मेरी…

काफ़िर नहीं मैं मुझे था यकीं
तुम सा मिलेगा कोई हमनशीं
यादों का काफिला हुआ अजनबी
करे बेखबर अब मुझे हर घड़ी
ये जो है तेरे मेरे दरमियां…

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...