kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

​gini (ind) - ansuna كلمات الأغنية

Loading...

[gini “ansuna” के बोल]

[intro]
बादलों से भरे आसमाँ
कश्तियों में छिप गए
मीन की ये गुम सी दास्ताँ
आओ हम आज सुन चलें

[chorus]
इन दिनों मैं घूमूँ सरफ़िरी
डूब जाऊँ इस ताल में यहीं
गीत गिन लूँ ये गुमशुदा
ग़ौर से सुनो सब यहाँ
जो गूँजता, हाँ

[verse 1]
बारिश की बूँदें जो बिख़रे, तस्वीर चाँद की
खो जाए दिन यूँ और हम मिल जाएँ क़रीब

[chorus]
इन दिनों मैं घूमूँ सरफ़िरी
डूब जाऊँ इस ताल में यहीं
गीत गिन लूँ ये गुमशुदा
ग़ौर से सुनो सब यहाँ जो गुनगुनाऊँ
जो गुनगुनाउ, वो गूँजता, हाँ
[verse 2]
ये कलम रंग दे उस झील को, जो मैं ख़्वाबों में देखूँ
ये सुरंग छू ले उस दिल को, जो आसमाँ में है यूँ
गुम, गुम, गुम, गुम

[chorus]
इन दिनों मैं घूमूँ सरफ़िरी
डूब जाऊँ इस ताल में यहीं
गीत गिन लूँ ये गुमशुदा
हूँ गुनगुनाती मैं जो सुना

[outro]
इन दिनों मैं घूमूँ सरफ़िरी (सरफ़िरी)
डूब जाऊँ इस ताल में यहीं
गीत गिन लूँ ये गुमशुदा (गुमशुदा)
हूँ गुनगुनाती मैं जो सुना
वो अनसुना, हाँ
वो अनसुना, हाँ
वो अनसुना

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...