
geeta dutt & mohammed rafi - jane kahan mera jigar gaya ji كلمات أغنية
जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी
अभी_अभी यहीं था, किधर गया जी?
किसी की अदाओं पे मर गया जी
बड़ी_बड़ी अखियों से डर गया जी
अरे, जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी
अभी_अभी यहीं था, किधर गया जी?
किसी की अदाओं पे मर गया जी
बड़ी_बड़ी अखियों से डर गया जी
कहीं मारे डर के चूहा तो नहीं हो गया?
कहीं मारे डर के चूहा तो नहीं हो गया?
कोने_कोने देखा, ना जाने कहाँ खो गया
कोने_कोने देखा, ना जाने कहाँ खो गया
यहाँ उसे लाए काहे को बिना काम रे?
जल्दी_जल्दी ढूँढो, के होने लगी शाम रे
यहाँ उसे लाए काहे को बिना काम रे?
जल्दी_जल्दी ढूँढो, के होने लगी शाम रे
जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी
अभी_अभी यहीं था, किधर गया जी?
किसी की अदाओं पे मर गया जी
बड़ी_बड़ी अखियों से डर गया जी
कोइ उल्फ़त की नज़र ज़रा फेर दे
कोइ उल्फ़त की नज़र ज़रा फेर दे
लेले दो_चार आने, जिगर मेरा फेर दे
लेले दो चार आने, जिगर मेरा फेर दे
ऐसे नहीं चोरी खुलेगी तकरार से
चलो_चलो थाने, बताएँ जमादार से
ऐसे नहीं चोरी खुलेगी तकरार से
चलो_चलो थाने, बताएँ जमादार से
जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी
अभी_अभी यहीं था, किधर गया जी?
किसी की अदाओं पे मर गया जी
बड़ी_बड़ी अखियों से डर गया जी
सच्ची_सच्ची कह दो, दिखाओ नहीं चाल रे
सच्ची_सच्ची कह दो, दिखाओ नहीं चाल रे
तूने तो नहीं हैं चुराया मेरा माल रे?
तूने तो नहीं हैं चुराया मेरा माल रे?
बातें हैं नज़र की, नज़र से समझाऊँगी
पहले पड़ो पैयाँ, तो फिर बतलाऊँगी
बातें हैं नज़र की, नज़र से समझाऊँगी
पहले पड़ो पैयाँ, तो फिर बतलाऊँगी
जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी
अभी_अभी यहीं था, किधर गया जी?
किसी की अदाओं पे मर गया जी
बड़ी_बड़ी अखियों से डर गया जी
अरे, जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी
अभी_अभी यहीं था, किधर गया जी?
किसी की अदाओं पे मर गया जी
बड़ी_बड़ी अखियों से डर गया जी
كلمات أغنية عشوائية
- james brown - prisoner of love كلمات أغنية
- james brown - let's make christmas mean something this year كلمات أغنية
- james brown - think كلمات أغنية
- james brown - please, please, please كلمات أغنية
- james brown - the payback كلمات أغنية
- james brown - the popcorn كلمات أغنية
- james brown - the boss كلمات أغنية
- james brown - mama's dead كلمات أغنية
- james cotton - something on your mind كلمات أغنية
- james ingram - blessed assurance كلمات أغنية