gajendra verma - tera ghata كلمات الأغنية
कुछ सोच के बोला होगा तुमने
ये प्यार भी तौला होगा तुमने
अब ना है तो फिर ना सही दिलबर
इस दिल को ये समझा लिया हमने
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सेह नहीं पाता
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सेह नहीं पाता
कुछ ख़ास था ये जान लेती जो
मेरी नज़र से देखा होता तुमने
इस बात का बस ग़म हुआ मुझको
थोड़ी सी भी कोशिश ना की तुमने
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सेह नहीं पाता
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सेह नहीं पाता
सोचा नहीं था ज़िन्दगी में यूँ मिलोगी
मिलके भी तुम ना मेरी हो सकोगी
पर याद आएगी जब भी तुम्हारी
शिकायतें ना होंगी बस दुआ रहेगी
अब और क्या केहना होगा हमने
करना था जो वो कर लिया तुमने
शायद रहूँ या ना रहूँ दिलबर
बदला कभी ये फैसला तुमने
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सेह नहीं पाता
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सेह नहीं पाता
كلمات أغنية عشوائية
- granville - crèvecoeur كلمات الأغنية
- jt machinima - bleeding secrets كلمات الأغنية
- aston brian - strange world كلمات الأغنية
- tsar-m - freestyle 4 كلمات الأغنية
- stephanie cheng 鄭融 - 花木蘭 (hua mulan) كلمات الأغنية
- plumbo - siste stopp كلمات الأغنية
- knuckle puck - fences كلمات الأغنية
- falamansa - fique com a saudade كلمات الأغنية
- taemin - u (너란 말야) كلمات الأغنية
- george jones - i ain't got no business doin' business today كلمات الأغنية