gajendra verma - main aur tu كلمات الأغنية
रातों को सोना नहीं, बातें सुबह तक चलें
क्या हो गया है मुझे? hmm
साथ तो खोना नहीं, मर जाऊँगा मैं भले
प्यार हुआ है मुझे, hey_yeah
कितने ही काम मैं टालता हूँ रोज़
आता हूँ मिलने तुझे
दोस्तों को भी मैं टाँग दूँ
चाहे कहीं भी बुलाए मुझे
इतना बता दे, जैसा मैं करूँ feel
होता है क्या वो तुझे?
क्या लगता है तुझको
कि दुनियाँ में हैं सिर्फ़ मैं और तू?
मैं और तू (hmm)
मैं जानूँ ना, जानूँ ना बिना तेरे क्या करूँ
ये बेरंग सी ज़िंदगी है मेरी, रंग बोलो कैसे भरूँ
क्यूँ मानूँ ना, मानूँ ना जियूँ कि मैं या मरूँ?
क्या हो गया है मुझे? ayy, yeah_yeah
कैसे_कैसे अब गुज़ारता हूँ रातें
मैं याद करके तुझे
आ जाए दिल को सुकूँ फ़िर से आज
भर ले बाँहों में मुझे
ओ, इतना बता दे, जैसा मैं करूँ feel
होता है क्या वो तुझे?
क्या लगता है तुझको
कि दुनियाँ में हैं सिर्फ़ मैं और तू?
yeah_yeah, मैं और तू
ओ, मैं और तू
hmm, मैं और तू
yeah, yeah, yeah
रातों को सोना नहीं, बातें सुबह तक चलें
क्या हो गया है मुझे? हाँ
ओ, इतना बता दे, जैसा मैं करूँ feel
होता है क्या वो तुझे?
क्या लगता है तुझको
कि दुनियाँ में हैं सिर्फ़ मैं और तू?
hey, मैं और तू
hey, मैं और तू
मैं और तू (hey)
yeah_yeah, yeah_yeah
oh, whoa_oh_oh, yeah_yeah
yeah_yeah, hmm, oh_ho
كلمات أغنية عشوائية
- shinobu - melbourne cup كلمات الأغنية
- the kickdrums - lights كلمات الأغنية
- klaypex - new kids كلمات الأغنية
- caleb brown - ghetto religion كلمات الأغنية
- hidra - cinayet dipnotu كلمات الأغنية
- russell! - u2 كلمات الأغنية
- kase.o - pavos reales كلمات الأغنية
- armaan malik - kyun rabba كلمات الأغنية
- o'jizzy - aonde está o amor? كلمات الأغنية
- bizzey - challas كلمات الأغنية