kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

gajendra verma - main aur tu كلمات أغنية

Loading...

रातों को सोना नहीं, बातें सुबह तक चलें
क्या हो गया है मुझे? hmm
साथ तो खोना नहीं, मर जाऊँगा मैं भले

प्यार हुआ है मुझे, hey_yeah

कितने ही काम मैं टालता हूँ रोज़
आता हूँ मिलने तुझे
दोस्तों को भी मैं टाँग दूँ
चाहे कहीं भी बुलाए मुझे

इतना बता दे, जैसा मैं करूँ feel
होता है क्या वो तुझे?
क्या लगता है तुझको
कि दुनियाँ में हैं सिर्फ़ मैं और तू?
मैं और तू (hmm)

मैं जानूँ ना, जानूँ ना बिना तेरे क्या करूँ
ये बेरंग सी ज़िंदगी है मेरी, रंग बोलो कैसे भरूँ
क्यूँ मानूँ ना, मानूँ ना जियूँ कि मैं या मरूँ?
क्या हो गया है मुझे? ayy, yeah_yeah

कैसे_कैसे अब गुज़ारता हूँ रातें
मैं याद करके तुझे
आ जाए दिल को सुकूँ फ़िर से आज
भर ले बाँहों में मुझे

ओ, इतना बता दे, जैसा मैं करूँ feel
होता है क्या वो तुझे?
क्या लगता है तुझको
कि दुनियाँ में हैं सिर्फ़ मैं और तू?

yeah_yeah, मैं और तू
ओ, मैं और तू
hmm, मैं और तू
yeah, yeah, yeah

रातों को सोना नहीं, बातें सुबह तक चलें
क्या हो गया है मुझे? हाँ

ओ, इतना बता दे, जैसा मैं करूँ feel
होता है क्या वो तुझे?
क्या लगता है तुझको
कि दुनियाँ में हैं सिर्फ़ मैं और तू?

hey, मैं और तू
hey, मैं और तू
मैं और तू (hey)

yeah_yeah, yeah_yeah
oh, whoa_oh_oh, yeah_yeah
yeah_yeah, hmm, oh_ho

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...