gajendra verma - ja ja ja كلمات الأغنية
चाहेगी जब मिलने को आएगी
चाहेगी जब पास बुलाएगी
कभी मैं कौन हो जाऊँगा
कभी फ़िर प्यार जताएगी
(ओ-ओ), ऐसे एहसान गिना के
(ओ-ओ), बात कर मुँह को बना के
(ओ-ओ), अच्छा-भला था मैं अकेला
(ओ-ओ), ग़लती की दिल को लगा के
ओ, अब तेरे ज़ालिम सारे इरादे समझ चुका
ओ, जितना भी झेल सका मैं उतना झेल चुका
जा-जा-जा, मुझे ना दिखा
ये इश्क़ तेरा, ये प्यार तेरा
जा-जा-जा, मैं नही करना
ये इश्क़ तेरा, ये प्यार तेरा (ओ-ओ-ओ)
ओ, करती थी मीठी-मीठी बातें
phone पर सारी-सारी रातें
ओ, कहती थी, “याद है आयी
फ़िर भी तुम मिलने नी आते”
(ओ-ओ), अब कैसे पलटी खायी?
(ओ-ओ), कभी ना मेरी याद है आयी
(ओ-ओ), जब भी तेरा phone लगाया
line सभी व्यस्त है आयी
ओ, अब तेरे ज़ालिम सारे इरादे समझ चुका
ओ, जितना भी झेल सका मैं अब तो झेल चुका
जा-जा-जा, मुझे ना दिखा
ये इश्क़ तेरा, ये प्यार तेरा
जा-जा-जा, मैं नही करना
ये इश्क़ तेरा, ये प्यार तेरा (ओ-ओ-ओ)
दिल टूट गया अब, मैं रूठ गया अब
जो प्यार था तुमसे, वो छूट गया अब
दिल टूट गया अब, मैं रूठ गया अब
जो प्यार था तुमसे, वो छूट गया अब
दिल टूट गया अब, मैं रूठ गया अब
जो प्यार था तुमसे, वो छूट गया अब
दिल टूट गया अब, मैं रूठ गया अब
जो प्यार था तुमसे, वो छूट गया…
जा-जा-जा, मुझे ना दिखा
ये इश्क़ तेरा, ये प्यार तेरा
जा-जा-जा, मैं नही करना
ये इश्क़ तेरा, ये प्यार तेरा (ओ-ओ-ओ)
जा-जा-जा, मुझे ना दिखा (दिल टूट गया अब, मैं रूठ गया अब)
ये इश्क़ तेरा, ये प्यार तेरा (जो प्यार था तुमसे, वो छूट गया अब)
जा-जा-जा, मैं नही करना (दिल टूट गया अब, मैं रूठ गया अब)
ये इश्क़ तेरा, ये प्यार तेरा (जो प्यार था तुमसे, वो छूट गया अब)
كلمات أغنية عشوائية
- 田中雄士 (yuji tanaka) - street elegy كلمات الأغنية
- george jackson - aretha, sing one for me كلمات الأغنية
- anton westerlin & lamin - chanel freestyle كلمات الأغنية
- holly riva - devil on my shoulder كلمات الأغنية
- redemption draweth nigh - arise again كلمات الأغنية
- gatcha punk - testify كلمات الأغنية
- vitor fernandes - perigo (seresta do vf 2.0) كلمات الأغنية
- thorrill - widow’s weeds كلمات الأغنية
- the dumplings - w naszym zabetonowanym mieście كلمات الأغنية
- sconforto - falling كلمات الأغنية