kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

gajendra verma - aankhein mila ke (mann mera - acoustic) كلمات أغنية

Loading...

[gajendra verma “aankhein mila ke (mann mera _ acoustic)” के बोल]

[verse]
सारी रात आहें भरता
पल_पल यादों में मरता
माने ना मेरी मन मेरा
सूनी_सूनी शाम, सूने सवेरे
बहते है आँसू मेरे
जाने कुछ भी ना मन मेरा

[pre_chorus]
कभी मेरा था, पर अब बेगाना है वो
दीवाना, दीवाना समझे ना, हो

[chorus]
कभी खोया रहे, कभी रोया फिर करे
कभी टूटे हुए सपने संजोया फिर करे
कोई मन से उलझे ना, कोई मन से जीते ना
दिन रहना ऐसे कर दिए, बिताए बीते ना
रे मन मेरा, माने ना मन मेरा

[instrumental break]

[bridge]
ऐसा भी क्या रे, दिल का लगाना
ऐसी भी क्या रे, मोहब्बत
आँखें मिला के, ये मैंने जाना
रोने से मिलती नहीं फुर्सत
[chorus]
हो, कभी चुप_चुप रहे, कभी ज़िद पे आ जाए
बस एक तरिका ढूंढे जिससे तुझको पा जाए
कभी तुझ बिन जी लूंगा, कभी मर जाऊंगा मैं
खुद से सौ बातें करता, हाय, खुद को भरमाए
रे मन मेरा, माने ना मन मेरा

[outro]
ओ_ओ_ओ_ओह_ओ_ओ
ओ_ओ_ओ_ओह_ओ_ओ
ओ_ओ_ओ_ओह_ओ_ओ_ओ
ओ_ओ_ओ_ओह_ओ_ओ
ओ_ओ_ओ_ओहो_ओ
ओ_ओ_ओ_ओह_ओ_ओ_ओ

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...