kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

fotty seven - toh aja na كلمات أغنية

Loading...

आती नहीं तुझे मेरी याद
क्यों नहीं तू मेरे साथ?
कहाँ ढूंडू तुझे मैं जानू ना
खुद को मना लेता हूं
दिल को समझा लेता हूं
पर कब तक कर पाऊंगा जानू ना
तेरे लिया मैं सही नहीं
तेरे बिना भी मैं सही नहीं
यादों से मेरी तू गयी नहीं
लगता जैसे तू यही कही
गलतियां करी थी तूने भी लेकिन
मैं खुद को कोसता जा रहा हूं
please मुझे block कर
मैं खुद को रोक नहीं पा रहा हूं
तेरी सारी photos देखता हूं
फिर तेरे बारे में सोचता हूं
यहाँ वहा तुझे खोजता हूं
परेशान हो जाता हूं थोडा सा
तेरी कमी मुझे मार देंगी
तेरी कमी मुझे मार देंगी
क्योंकि साथ रहेगी हमेशा तू मेरे
ये मेरी कसम खा के बोला था
तो आजा ना
तो आजा ना
तो आजा ना, आ
मैं सब पहले जैसा कर दूंगा
तू बस आ तो जा ना
मैं रोकता था तुझे तेरे दोस्तों से मिलने से
क्योंकि वो सारे के सारे मुझसे अच्छे दीखते थे
मुझसे अच्छे gift देते तेरे birthday पे
और मैं बस…

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...