kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

fiddlecraft - main chala jaunga كلمات الأغنية

Loading...

तू तो फिर भी ढूंढ लेगी अपने हल
मैं फिर से रख लूँगा गुज़रा कल
बदल लेना रस्ता

ना कहूँ तू मेरे संग अब चल

ये रात इतनी काली हो जाये
मेरे साये भी खो जाये, तेरी ज़िंदगी से
मेरा नाम कुछ ऐसे मिट जाये
जैसे लगे वो लिखा ही ना हो

मैं चला जाऊंगा
तो फिर नहीं आऊंगा
चुभता है जो मेरा होना
तो मर ही जाऊंगा

मुझपे ना रहे कोई इल्ज़ाम
मैं पीता गया ना गिने मैंने जाम
मैं कोशिश की के भुलूँ तुझे
कोशिश में भूला हूँ अपना नाम

नशे से बस भीगा मैं
सोचा था डूब जाऊंगा
मैं चला जाऊंगा
तो फिर नहीं आऊंगा
चुभता है जो मेरा होना
तो मर ही जाऊंगा

मैं चुप, चुप, चुप, चुप रहता था
भले कुछ भी ना मैं कहता था
नज़रें झुका कर तुम तो गये
मेरी आँखों को कुछ कहना था

ख़ामोशी मेरी समझे ना
अब कह भी ना पाऊंगा

मैं चला जाऊंगा
तो फिर नहीं आऊंगा
चुभता है जो मेरा होना
तो मर ही जाऊंगा

मैं चला जाऊंगा
तो फिर नहीं आऊंगा
चुभता है जो मेरा होना
तो मर ही जाऊंगा

मैं चला जाऊंगा
तो फिर नहीं आऊंगा
चुभता है जो मेरा होना
तो मर ही जाऊंगा
होगी जब कल सुबह
फ़साना बन जाऊंगा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...