kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

faheem abdullah, amir ameer, hyder dar & zia (ind) - bichadna كلمات أغنية

Loading...

[faheem abdullah “bichadna” के बोल]

[intro]
ज़रा सा हँस के दिखाओ, के अब बिछड़ना है
शदीद सा है तनाव, के अब बिछड़ना है
ज़रा सा हँस के दिखाओ, के अब बिछड़ना है
शदीद सा है तनाव, के अब बिछड़ना है

[verse 1]
बिसात_ए_इश्क़ पे इस ज़िन्दगी ने चुपके से
चला है आखरी दाव, के अब बिछड़ना है
ज़रा सा हँस के दिखाओ, के अब बिछड़ना है
ज़रा सा हँस के दिखाओ, के अब बिछड़ना है

[verse 2]
तुम्हारी भीगती आँखें तो मैंने देख ली है
तुम्हारी भीगती आँखें तो मैंने देख ली है
ना मुझसे नज़रें चुराओ, के अब बिछड़ना है
ना मुझसे नज़रें चुराओ, के अब बिछड़ना है
ज़रा सा हँस के दिखाओ, के अब बिछड़ना है
शदीद सा है तनाव, के अब बिछड़ना है

[bridge]
ये मेरे हाथ ना थामेंगे तेरे हाथ कभी
लो इसपे हाथ मिलाओ, के अब बिछड़ना है
ज़रा सा बाँट ही डालो, के दुख बड़ा है बहुत
मुझे गले से लगाओ, के अब बिछड़ना है
ज़रा सा हँस के दिखाओ, के अब बिछड़ना है
ज़रा सा हँस के दिखाओ, के अब बिछड़ना है
[verse 3]
हम ऐसी रेल में बैठे है, हाथ थामे हुए (हम्म)
है जिसका अगला पड़ाव, के अब बिछड़ना है (हम्म)
हम ऐसी रेल में बैठे है, हाथ थामे हुए (ओह_ओह_ओ)
है जिसका अगला पड़ाव, के अब बिछड़ना है
है जिसका अगला पड़ाव, के अब बिछड़ना है
है जिसका अगला पड़ाव, के अब बिछड़ना है

[outro]
ओह_हो_हो_हो_ओह_हो, ओह_हो_हो_हो_ओह_हो
ओह_हो_हो_हो_हो
ना_ना_ना, ला_ना_ना, ला_ओह
ओह_ओह_ओह
ओह_ओह_ओह, ओह_हो
हम्म_म्मह_म्मह
म्मह_म्मह_हम्म
म्मह_म्मह_म्मह
म्मह

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...