encore abj - mera return gift كلمات الأغنية
[encore abj “mera return gift” के बोल]
[intro]
ahem, ahem, check
aha, aha, yeah
पहली बात तो भाई, thank you so much
मेरे सारे भाई_बहनों के लिए tbsm4l, tera bhai seedhe maut
huh, ये मेरा छोटा सा return gift है तुम्हारे लिए
check
[verse]
आज_कल बस वक्त का पता चलता है दोस्तों के लफ़्ज़ से
अभी था “happy new year”, अब कह रहे हैं “happy birthday”
time slip या time skip? पता नहीं
मैं बस चिट्ठियाँ लिख रहा था, मोहर “tbsm” की थी खत पे
कुछ कहते झूठ, सोचे जाएंगे निकल ये बच के
हमने कहा सच, और वहाँ हो गई इनकी चौदह फट के
फिर बोले और झूठ पे और झूठ पे और झूठ
हम हँस के बोले, “ये ले, आके आग में तू और कूद”
जुड़ा हूँ कला से जैसे dhh और orkut
हलक में देने के लिए कलम रखी है चार foot
कभी मैं तोड़ू फिर जोड़ू मैं दिल के तार खुद
अच्छा लगे सुन के, सुना के लोगों के चार दुख
कलम से जादू_टोना, mic पे करू झाड़_फूक
भाई हैं सारे stoner, है shillong की हरी झाड़ फूक
तू खाली बैठा रहा है माल फूक
फूकना है तो पहले जहाँ चढ़ के बैठा है तू वो चने की झाड़ फूक
तेरा भाई seedhe maut रहेगा मौत तक
मैं मौन नहीं रहूँगा जब तक ना लूँ permanent मौन व्रत
और मौत का क्या है वो अपने पास बुला ले, कौन_कब
मैं करूँ तभी करम, दे बाकी चीज़ों को कौन f_ck?
zero पे clean bowled, ये ball करे, कौन duck?
सड़क की ये ज़बान, मैं बना mr. misconduct
और negi da के आगे यहाँ करे mister, miss कौन शक?
सपनों के पीछे बच्चे करते रहे बिस्तर p_ss, off luck
झूठी खबरों को बेचो खब्रिस्तान में
अपनी श्रद्धा को prove करूँ, नहीं हूँ ऐसा इंसान मैं
दिखता है कचरा किसके दिमाग में
हम बोले देश पे तो ये आ गए सारे हिन्दू_मुसलमान पे
कलियुगी शिष्य करे गुरु से विश्वासघात
जिंदगी है random, सही कहा था kafka
चेला कहे गुरु से कि गुरु ने विद्या चुराई
मैं चुरा कैसे सकता हूँ? मैंने ही तुझे विद्या सिखाई (aanh)
तो आज के बाद से मुड़के देखेंगे नहीं पीछे
सबके करम आते आगे, दिखते हैं सबको नतीजे
proud हैं सारे मामा_मामी और सारे भांजे_भतीजे
सुनो, नाम रख ज़बान पे मेरा, मैं हूँ encore abj, ugh
[outro]
tbsm4l, फिर से शुक्रिया और दिल से प्यार
सदाबहार, तेरा भाई
कवि कहना चाहते हैं कि, “we the best, we the best, we the best, we the best”
aha
كلمات أغنية عشوائية
- ftisland - remember كلمات الأغنية
- hevabi - 3 sticks كلمات الأغنية
- nicholas tyler - i thought that you loved me كلمات الأغنية
- niño vasquez - maliliit na paraan كلمات الأغنية
- est gee - back to a time كلمات الأغنية
- logan whitehurst - i’m so blue كلمات الأغنية
- landfill - the acoustic panda [remix] كلمات الأغنية
- lil bodyfat - sans (trick or beat my kids) كلمات الأغنية
- david elijah royal - summertime كلمات الأغنية
- oceanfromtheblue - take it كلمات الأغنية