emiway bantai & young galib - rollercoaster كلمات الأغنية
[intro]
(गंदगी से हारा)
(गंदगी से हारा)
(गंदगी से हारा)
(गंदगी से—)
(गं_गं_गंदगी से—)
[chorus: emiway bantai]
लाला, क्या ग़लत किया, क्या सही किया, सोचते रह, भाई (सोचते रह, भाई)
आते ups and downs, roller coaster है life (yeah, yeah, yeah)
लाला, क्या ग़लत किया, क्या सही किया, सोचते रह, भाई (सोचते रह, भाई)
आते ups and downs, roller coaster है life (coaster है life)
[verse 1: emiway batai]
तू मत कोसते रह, भाई (yeah)
तू तेरे मुकाम तक, हाँ, पहुँचते रह भाई (पहुँचते रह)
पहचान ज़रा, कौन यहाँ close तेरा, भाई (कौन है)
दुनिया देती राग_रतन बहुत, मेरा भाई (देते बोल_बच्चन)
यहाँ इज़्ज़त है सिर्फ़ काम और पैसे की
लगे रह ज्ञान देने, आया लेके melody
हाँ, therapy, बाक़ी सबके बातें ख़ाली फ़रेबी
ग़रीबी ख़ाली एक परिस्थिति है, समझे नहीं
बिना मुश्किलों के मज़ा क्या है जीने में
समंदर भी ना बुझा पाए आग मेरे सीने की
देख, कहाँ पहुँचा मेहनत के पसीने से
ना सोचा था किसी ने, हाँ, मैं बदल दूँगा scene ऐसे
धीमे से चलता रह तू, शोर ना कर (शोर ना कर)
तुझे signs मिल रहे ऊपर से, ignore ना कर
बिना मतलब की ये बातें मेरे बारे करते जा रहे
कुछ तो नया बोल, public को अब bore ना कर
[chorus: emiway bantai]
लाला, क्या ग़लत किया, क्या सही किया, सोचते रह, भाई (सोचते रह, भाई)
आते ups and downs, roller coaster है life (yeah, yeah, yeah)
लाला, क्या ग़लत किया, क्या सही किया, सोचते रह, भाई (सोचते रह, भाई)
आते ups and downs, roller coaster है life (coaster है life)
[verse 2: young galib]
था नींद में मैं, देखा नहीं bright day (bright day)
थी roller coaster life, किया ride मैं (ride मैं)
देखे बहुत सारे lows तेरे भाई ने (तेरे भाई ने)
अभी शहर दिखे घर की ऊँचाई से (i’m blessed)
आया मैं जिस जगह से, उस जगह मैं जाऊँगा नहीं
मैं आया मैं जिस जगह से, उस जगह पे लोग जाने
के कितनी मेहनत की है मैंने मेरा घर चलाने
जब देती मौक़ा ज़िंदगी, ना उसको दे बहाने
जहाँ life लेके गई, तेरा भाई उधर गया
आधी life था मैं high फ़िर मैं ख़ुद सुधर गया
पहले रास्ते को बदला फ़िर मैं ख़ुद बदल गया
मुझे हाथ नहीं मिला तो मैं ख़ुद सँभल गया (yeah, yeah)
सही_ग़लत जो भी हुआ, उससे सीख ले (oh, oh)
दुनिया बैठी है मुकाम तेरा छीनने (yeah, yеah)
दिखावे पे देना छोड़ दिया ध्यान
जब से माँ ने ये बताया कि “नज़र बुरी चीज़ है”
[chorus: emiway bantai]
लाला, क्या ग़लत किया, क्या सही किया, सोचते रह, भाई (सोचते रह, भाई)
आते ups and downs, roller coaster है life (yеah, yeah, yeah)
लाला, क्या ग़लत किया, क्या सही किया, सोचते रह, भाई (सोचते रह, भाई)
आते ups and downs, roller coaster है life (coaster है life)
[verse 3: emiway bantai]
जिसे सहारा देता, वही डाले मुश्किल में
picture लगे life, ख़ुद की क्या ही देखूँ फ़िल्में (yeah_yeah)
एक number बात पढ़ी मैंने
“कई दिल धोखे में हैं और धोखे_बाज़ रह गए दिल में”
अपनों को खोके क्या करेगा रख के पैसा?
बुरा वक़्त का भी शुकर करूँ, बंदा हूँ मैं ऐसा (हाँ)
क्यूँ मायूस होता, मुश्किलें जब आती हैं तो?
बिख़रेगा नहीं तो फ़िर निख़रेगा कैसा? (yeah_yeah)
झूठे इल्ज़ाम मुझपे से गया (से गया)
जितना कहना था, सब रब से मैं कह गया (बोल दिया)
अब वक़्त ही बताएगा कि कौन कितना सच्चा है
कामयाब हूँ, मेरा करम मुझे आगे ले लगा (shh)
आएँगे downs तुझे ज़िंदगी सिखाने
ज़्यादा उड़ेंगा तो वक़्त नहीं लगेंगा नीचे आने (नीचे आने)
कभी किसी का किया एहसान ना भूल
वरना वक़्त नहीं लगेंगा उसे तुझे आज़माने
[outro: emiway bantai & young galib]
आओ दुनिया वालों, सुनो आज कहानी हमसे
डरो रब से, वरना ख़तरनाक ख़ुदा का क़हर है
प्यास लगी तो तमने पूछा पानी उनसे
दुनिया साली ज़ालिम है, पिलाती हमें ज़हर है (पिलाती हमें ज़हर है)
लाला, क्या ग़लत किया, क्या सही किया, सोचते रह, भाई, सोचते रह, भाई
आते ups and downs, roller coaster है life, yeah, yeah
लाला, क्या ग़लत किया, क्या सही किया, सोचते रह, भाई
आते ups and downs, roller coaster है life
كلمات أغنية عشوائية
- adnan sami - tu yaad aya كلمات الأغنية
- laura roma - somnis كلمات الأغنية
- carrie manolakos - made of stars كلمات الأغنية
- yung gravy & bbno$ - go bananas كلمات الأغنية
- in addiction - не одобряю (disapprove) كلمات الأغنية
- original uk cast of little shop of horrors - mushnik & son كلمات الأغنية
- nadir e nerciana - lança a rede كلمات الأغنية
- hendrik röver & los míticos gts - entre las sombras كلمات الأغنية
- julie laila - mixed emotions كلمات الأغنية
- arlo day - bad timing كلمات الأغنية