kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

ekatra - sanki كلمات الأغنية

Loading...

yeah yeah!

क्या बे
ज़्यादा नी बोल रा तू
हें?
बहनचोद भूल गया कौन हूँ मैं

गलत चीजों से घिरा पड़ा हूँ
शरीफ घर से मैं गिरा बड़ा हूँ
गलत लोगों में पला बढ़ा हूँ
ऐरो गैरों से लड़ा बड़ा हूँ
मैं तो सड़ा पड़ा हूँ
अन्दर से जला पड़ा हूँ
बिन बात के गले पड़ा हूँ
मैं गला पड़ा हूँ
तेरे इश्क में सना पड़ा हूँ
सब कहते मैं हिला पड़ा हूँ
मैं तो सनकी हूँ

सुबह चोपले पे 4 joint जले
चार ठुल्ले मेरी बाट में बंदूक लिये खड़े
मेरी जेब खाली मेरे धोरै चिल्लर भी नी पड़े
मेरी बीटे produce तेरा sez भी ना करें
मुझे नींद आयी सड़को पे हांडरा मै रात भर
वो माँगरा था दुआ मैने देके बोला राज कर
उस रात की तू आप बीती आप ही मत याद कर
मैं सूख रा कहता ये ज़माना नवीं बात कर
अबे नाम लेके मेरा तू status पे भोक बे
मैं mate ना बिछाऊ तेरी नसल के मैं door पे
ये शहर मेरा नाम लेके कूदता क्या floor पे
मैं थूकता तो देखता नी आजू बाजू कौन थे
ये मांगते है hit पर बैठते नी bongg पे
ये बड़ी_बड़ी फेंकते लपेटता मै phone पे
जब चले मेरा pen इनके खड़े होते रोंगटे
मैं टांग रखके बैठता क्या टांग अपने throne पे
बड़े कहते मुझे, ऐ शाबाश पैसा छाप
हो दिमाग पे दबाव दिखे प्लेट में कबाब
रखु जेब जवाब, चल तू जोड़ले हिसाब
जिम्मेदारी पूरी मेरी जीना छोड़ देंगा
सुरीला मै लौंडे साले फटे हुए बास
ये एक जैसे बजे मैं, मेरी हसि छूटे, नाच
शकल देख इनकी लगते बोहत ये उदास
तारीफ किसकी करूं इनका काम बकवास
कान खोल ले या खोल दू मैं तेरी खोपड़ी
मनहूस हैं ज़बान तेरे बार बार टोकरी
बोलता मै खड़ी और तू बोलता है डोगरी
महल बोल के दिखा रा क्या तू? झोपड़ी
करू चीथड़े में चीख रे ये काम चोर mic पे
मैं एकला हूं बोहत कदरदान है लिखाई के
ये हाथ की सफ़ाई मेरे काम में दिखाई दे
तू नाड़ा पीछे बाँधके क्यू घूमता लुगाई के
मेरे आगे कुछ ये बोलते ये बुत बने पड़े
इतने off है ये beat पे भी skitt करने पड़े
मुझे देख के इन लोण्डो के गुट्ट बने पड़े
मेरी copy से चिपके चिट बने पड़े
मर्द बने इनमें औरतों के गुण, इनकी
औसत कमाई से भी महंगी मेरी धुन
मैं फूक के भी होश ये सूँघ के ही टुन
मुझे झांझ चढ़ी हुई अबे भोसड़ी के सुन
मेरा flow, let it go, मज़े लो, वज़ह सो
मेरे पास ना भट्टको और सालो थूक ना सटको
तू है शोर मैं mellow, अबे दुध के धुलो
मुझे गालियां दो या दिवालिया कहो
गलत चीजों से घिरा पड़ा हूँ
शरीफ घर से मैं गिरा बड़ा हूँ
गलत लोगों में पला बढ़ा हूँ
ऐरो गैरों से लड़ा बड़ा हूँ
मैं तो सड़ा पड़ा हूँ
अन्दर से जला पड़ा हूँ
बिन बात के गले पड़ा हूँ
मैं गला पड़ा हूँ
तेरे इश्क में सना पड़ा हूँ
सब कहते मैं हिला पड़ा हूँ

मैं तो सनकी हूँ

मैं देखरा हूँ काफी लोग खुश नी है खुदसे
सारी दुनिया छोड़, बैर कर मुझसे
मुड़_मुड़ के देखे वो मरे मेरे look पे
जवाब जिनपे होते नी वो मारते है तुक्के
ढीट है ये लुक्खे, ये वार करे छुपके
मैं कागज पे हाथ धरके बैठा हूँ चुप बे
booth मे घुसते फिर काटते रुक्के
पुष्पा समझ मै भी चलता नी झुक के
जलाऊ ये फुकते, मै गाऊ ये चुप थे
एक कतरा हू मैं जो ना जाने वो भुगते
चिल्लर है तुझपे आ note ले तू मुझसे
जीना तू सीख तुझे लड़ना है खुद से
मुझे अच्छे से पता मैं बदलूँगा नई
मैं crush करूंगा बेटे रगडूंगा नई
तू प्यार से बोल मैं अकड़ूंगा नई
तू सोचे पर तेरा मैं हक लूँगा नई
हर दिन मैं बहतर ये हर दिन का matter
मै sober हूं या हूं नशे में तू तय कर
एक दिन में बनता नी कोई भी rapper
मैं गुज़रा जहां से बदल जाता weather
गलत चीजों से घिरा पड़ा हूँ
शरीफ घर से मैं गिरा बड़ा हूँ
गलत लोगों में पला बढ़ा हूँ
ऐरो गैरों से लड़ा बड़ा हूँ
मैं तो सड़ा पड़ा हूँ
अन्दर से जला पड़ा हूँ
बिन बात के गले पड़ा हूँ
मैं गला पड़ा हूँ
तेरे इश्क में सना पड़ा हूँ
सब कहते मैं हिला पड़ा हूँ

मैं तो सनकी हूँ

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...