dream note - tere janey ke baad كلمات الأغنية
Loading...
तेरे जाने के बाद
ये जाना मैंने कि मेरे दिल का एक हिस्सा
गया है तेरे साथ
तेरे जाने के बाद
उदासियों से हुई है यारी
उसी ने छोड़ा मेरा हाथ
तेरे जाने के बाद
सूखी सी लगे बरसात
हवाओं ने भी छोड़ा मेरा साथ
मौसम बदल गए
जाने किधर गए
तेरे जाने के बाद
तारे भी नज़र आते नहीं
और चाँद से नहीं होती मेरी बात
सारे ख़फ़ा हो गए
जाने कहाँ खो गए
तेरे जाने के बाद
तेरे जाने के बाद
ये जाना मैंने कि मेरे दिल का एक हिस्सा
गया है तेरे साथ
तेरे जाने के बाद
उदासियों से हुई है यारी
उसी ने छोड़ा मेरा हाथ
तेरे जाने के बाद
ये जाना मैंने कि मेरे दिल का एक हिस्सा
गया है तेरे साथ
तेरे जाने के बाद
उदासियों से हुई है यारी
उसी ने छोड़ा मेरा हाथ
तेरे जाने के बाद
अधूरा हूँ मैं मेरे कल में आज
كلمات أغنية عشوائية
- d.a. the future - rebels prayer كلمات الأغنية
- shade - young disastro كلمات الأغنية
- wtgh - aspiryne كلمات الأغنية
- new kids on the block - hard (not luvin u) كلمات الأغنية
- sansar salvo - 21 gram كلمات الأغنية
- jay williz - can't tell me nothing كلمات الأغنية
- sexion d'assaut - nid de guêpes كلمات الأغنية
- david rotheray - the best excuse in the world (is the truth) كلمات الأغنية
- ben pearce - what i might do (kilter remix) كلمات الأغنية
- steven vizirov - us كلمات الأغنية