kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

dream note (ind) - zeher كلمات أغنية

Loading...

[dream note “zeher” के बोल]

[pre_chorus]
दिल में खलती रहे एक कमी, पूछे, “तू कहाँ रुकेगी?”
मैं कहूँ कभी ना तू चले संग, ये भी चली
संग है आसमान और ये ठंडी हवा, क्या ये रुकेगी?
मैं रुकूँ या ना रुकूँ, इन्हें चलना यहीं पर ऐसी ही

[chorus]
और मैं हूँ बेसबर, मेरे ख़्वाबों के घर जला कर आया हूँ
हर दर्द हैं बेअसर, मैंने पीया ज़हर
हूँ भी या ना अगर, कैसी_कैसी डगर?
कहाँ से आया हूँ?
हर दर्द हैं बेअसर, मैने पीया ज़हर

[pre_chorus]
चेहरे पे लगा चेहरा और खुद को तू कहता नया
लापता है तू कब से, मिला ना किसी को जहाँ
ये तमाशे, हसीन ज्वाहा, ये दिखावे के सींग है जान
महफ़िल में लगा के भी दिल ये रहा तन्हा

[pre_chorus]
तू सम्भल के चले, ये फिसलती रहे, क्या ये रुकेगी?
यहां डूबे बिना तू रहा, तो बता कैसी ज़िंदगी?
मुश्किलों से कहा, “ख़ुद से हारा जहाँ”, क्या वो सुनेगी?
मैं कहूँ कभी ना तू चले संग, ये भी चली
[chorus]
और मैं हूँ बेसबर, मेरे ख़्वाबों के घर जला कर आया हूँ
हर दर्द हैं बेअसर, मैंने पीया ज़हर
हूँ भी या ना अगर, कैसी_कैसी डगर?
कहाँ से आया हूँ?
हर दर्द हैं बेअसर, मैने पीया ज़हर

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...