
doshii - lost lyrics
ज़िंदगी का एक छोटा सा किस्सा है
सोचा की आप लोगो को बता दूँ
जीने की मिली है वजह
खुश हूँ तेरे संग बेवजह
तेरा ही साथ मझे करे आजाद
जो ना हो तू संग तो लगे सजा
जब भी देखु तुझे मिले सुकून सा
तेरा ही चेहरा दिखे जब ये आंखें मूंदता
तुझे पाने की चाहत में खुद को मैं खो ना दूं
फिर भी तुझे ही पाने का सर पे जूनून सा
तेरी यादें, वो बातें
फिर अधूरी मुलाकातें
सपनो में आ कर सताते
कैसे काटी थी वो रातें
मैं ही जानता हूं, जाना
आके फिर यूं न सताना
ढूंढू मिलने का बहाना
फिर ना छोड़ के यूं जाना
क्योकि रोया हूं खोया
तेरे बिन मैं कैसे सोया
आके देख मेरी जाना
मेरा हाल कैसा होया
क्योकि रोया हूं खोया
तेरे बिन मैं कैसे सोया
आके देख मेरी जाना
मेरा हाल कैसा होया
तेरी आँखों का क़सूर
रह न सकु इनसे दूर
तेरा ही है नशा
और चढ़ा मुझे तेरा फितूर
तेरा रूठ के वो जाना
और बुलाने पे ना आना
तू चलती फिरती नशा है
क्यों फिर जाउ में मयखाना
तेरी यादों में मैं गा उन
बेवजह ही मुस्कुराऊं
वो कहती नहीं करते प्यार
ले तुझपे लिख दिया ये गाना मैंने
रोया हूं खोया
तेरे बिन मैं कैसे सोया
आके देख मेरी जाना
मेरा हाल कैसा होया
क्योकि रोया हूं खोया
तेरे बिन मैं कैसे सोया
आके देख मेरी जाना
मेरा हाल कैसा होया
Random Lyrics
- we walk walls - i am your daughter lyrics
- 21 lil harold - out of time lyrics
- brunettes (2) - don't laugh at me lyrics
- いゔどっと (ivudot) - シャンティ (shanti) lyrics
- pop alma - my bed is big enough for the two of us lyrics
- haywood - stressed out lyrics
- izzy - winter! (arc’teryx) lyrics
- philmon lee - baby don't cry lyrics
- grewsum - all she wrote lyrics
- sin boy - baba lyrics